Saharanpur Police की शानदार मुहिम, पुलिसकर्मियों के लिये खोला गया बेलआउट कैफे, मिलेगा सस्ता खाना

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर (SSP Saharanpur) आकाश तोमर की देखरेख में ASP प्रीति यादव ने बेलआउट पुलिस कैफे (Bailout Police Cafe) क्रिएटिव डिजाइन तैयार किया। ये नाम पुलिस के लिये काफी जाना-पहचाना है, लेकिन असल में पुलिस लाइन सहारनपुर में पहले से बनी पुरानी पुलिस कैंटीन को नये आधुनिक पुलिस कैफे में बदला गया।

बेलआउट कैफे पुलिस और आमजन दोनों के लिये है। इस कैफे में मिलने वाली चीजों का रेट बाजार के रेट से कम रखा गया है, क्योंकि जिला पुलिस महकमा पुलिस कर्मियों पर बोझ नहीं डालना चाहता, इसलिए सभी पुलिस कर्मियों को उनकी आईडी पर 250/- रुपये के न्यूनतम डाइनिंग ऑर्डर पर 10% की छूट मिलेगी।

ये पुलिस कैफे पुलिस कर्मियों (Police Personnel) को समर्पित है, जो दिन-रात काम करते हैं और उनके पास अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने के लिये वक़्त नहीं होता। अब पुलिस लाइन परिसर में बच्चों के पास एक अच्छा कैफे होगा। जो बच्चे पार्टी करना पसंद करते हैं और अक्सर मिलते हैं उनके लिये पार्टी हॉल और किटी लॉन की व्यवस्था है। पार्टी हॉल और किटी लॉन को जन्मदिन और सालगिरह आदि पार्टियों के लिये बुक किया जा सकता हैं।

Saharanpur Great canteen facility built for district police named bailout cafe 01

पूरी सजावट को नागरिकों के बीच पुलिस की धारणा (Perception Of Police) को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। बेलआउट कैफे में एक दीवार बनायी गयी है, जिस पर पुलिस के बारे में लोगों की भावनाओं को चित्रित किया गया है। ये विचार पुलिस और जनता के बीच पुलिस की छवि को और ज़्यादा बेहतर कर सकता है। सभी रंगों में एक निश्चित ऊर्जा होती है, इसलिए यहां पर लगभग सभी रंगों का इस्तेमाल किया गया है ताकि पुलिसकर्मी अपने कठिन कर्तव्यों को पूरा करने के बाद कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिता सकें।

ये पूरी तरह शाकाहारी कैफे (Vegetarian Cafe) है और इसे बनाने में कोशिश की गयी है कि प्रकृति को कम से कम नुकसान पहुंचे। ये प्रदेश के सबसे अनोखे कैफे में से एक है। इस रचनात्मक स्थान को सुसज्जित करने के लिये waste & Junk Products का भी इस्तेमाल किया गया है। ये काम पुलिसिंग और रचनात्मकता का शानदार एक्सपेरिमेंट होगा। माना जा रहा है कि लोग इसे पसंद करेंगे और पुलिस के बारे में एक अलग नजरिये से सोचेंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More