बिजनेस डेस्क (राज कुमार): फरवरी 2022 में देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि मामूली तौर पर बढ़कर 1.7 फीसदी हो गया, जो कि पिछले महीने (मार्च) में 1.5 प्रतिशत था, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP- Index Of Industrial Production) द्वारा मापी गयी औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) में कुल जमा इज़ाफा वित्तीय वर्ष 2021-22 की अप्रैल-फरवरी अवधि के लिये 12.5 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 11.1 प्रतिशत संकुचन देखा गया था।
फरवरी 2021 में औद्योगिक उत्पादन में 3.2 प्रतिशत का संकुचन देखा गया था। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) आईआईपी में 77.63 देखा गया। बीते फरवरी महीने में 0.8 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गयी। अप्रैल-फरवरी 2021-22 की अवधि के लिये मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कुल जमा इज़ाफा बीते साल की इसी अवधि में दर्ज 12.5 प्रतिशत संकुचन (Contraction) के मुकाबले 12.9 प्रतिशत रहा।
फरवरी 2022 में बिजली उत्पादन में 4.5 फीसदी का इज़ाफा हुआ, जबकि बीते साल इसी महीने के दौरान 0.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज देखी गयी। फरवरी 2022 में खनन उत्पादन (Mining Production) में 4.5 प्रतिशत का इज़ाफा देखा गया जबकि 2021 के इसी महीने में 4.4 प्रतिशत संकुचन दर्ज किया गया।
फरवरी 2022 के महीने के लिये 2011-12 के बेस इयर के साथ औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का फौरी अनुमान 132.1 है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि फरवरी 2022 में माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इलैक्ट्रिसिटी सेक्टर (Electricity Sector) के लिये औद्योगिक उत्पादन सूचकांक क्रमश: 123.2, 130.8 और 160.8 रहा।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के त्वरित अनुमान छह सप्ताह के अंतराल के साथ हर महीने की 12 तारीख (या पिछले कार्य दिवस अगर 12 तारीख को छुट्टी है) को जारी किया जाता है। बता दे कि इन उत्पादक कारखानों/प्रतिष्ठानों के आंकड़ों को स्रोत एजेंसियों से हासिल आंकड़ों के साथ कम्पाइल किया जाता है, जिसके बाद इसे जारी किया जाता है।