PML-N नेता का बड़ा दावा, चुनावों से पहले ही नवाज शरीफ की हो सकती है पाकिस्तान वापसी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के नेता तलाल चौधरी ने बीते बुधवार (13 अप्रैल 2022) कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के चुनाव से पहले पाकिस्तान लौटने की उम्मीद है। उन्होनें कहा कि- नवाज शरीफ के खिलाफ दर्ज मामले राजनीति से प्रेरित थे और कुछ लोगों को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) का इस्तेमाल किया। जिसके तहत उन्हें फंसाया गया। तलाल चौधरी ने ये बात एआरवाई न्यूज ने अपने समाचार कार्यक्रम के दौरान कहीं।

पीएमएल-एन नेता तलाल चौधरी (PML-N leader Talal Chowdhury) ने पार्टी में नवाज शरीफ की अहमियत के बारे में बात करते हुए दावा किया कि जब भी देश में चुनाव होगा पूर्व प्रधानमंत्री पाकिस्तान में चुनावी अभियान की अगुवाई करेंगे। पीएमएल-एन नेता ने कहा कि अगले पांच से छह महीनों के भीतर नये सिरे से चुनाव नहीं हो सकते हैं, चुनाव में देरी से पार्टी पर बोझ बढ़ेगा। ये सुनिश्चित करते हुए कि गठबंधन सरकार (Coalition Government) में सामूहिक फैसला लिया जायेगा, उन्होंने कहा कि नये चुनावों के संबंध में फैसला गठबंधन सहयोगियों से परामर्श करने के बाद लिया जायेगा।

इससे पहले बीते मंगलवार (12 अप्रैल 2022) को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने गृह मंत्रालय को नवाज शरीफ को राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport) जारी करने का निर्देश दिया था। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होनें लंदन (London) स्थित पाकिस्तान दूतावास (Pakistan Embassy) को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार (Former Finance Minister Ishaq Dar) को राजनयिक पासपोर्ट जारी करने का निर्देश दिया।

हालांकि राजनयिक कर्मचारियों ने कहा कि सिर्फ नवाज शरीफ को ही राजनयिक पासपोर्ट जारी किया जा सकता है, जिसके बाद शहबाज शरीफ ने डार को नॉर्मल पाकिस्तानी पासपोर्ट जारी करने का निर्देश दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More