न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): Saharanpur जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) के दिशा-निर्देशन में चलाई जा रही एक अनूठी पहल के अंतर्गत लोगो के चेहरे पर मुस्कान बांटते हुए ‘ऑपरेशन स्माइल’ (Operation Smile) चलाया जा रहा है। अपनी इसी पहल के चलते जनपद के नकुड थानाक्षेत्र के अंतर्गत, सहारनपुर पुलिस द्वारा गुम हुए ढाई वर्षीय बच्चे को मात्र 02 घण्टे में ढूंढकर उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक इकराम ने सूचना दी कि उसका ढाई वर्षीय भतीजा साद जो अपना नाम भी नहीं बता सकता है आज सुबह 8:00 बजे से गुम हो गया है, काफी तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिला है। इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए गुमशुदा साद को ढूंढने हेतु थाना नकुड क्षेत्र में रवाना किया। गुमशुदा साद को थाना नकुड पुलिस द्वारा कस्बा नकुड, तहसील चौक, जनक बाजार, बस अडडा नकुड आदि जगहो पर तलाश किया गया तो काफी मशक्कत के बाद गुम हुए ढाई वर्षीय बच्चे साद को ब्लॉक परिसर नकुड से करीब 10.00 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया तथा उसके परिजनो को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा साद को पाकर परिजनो द्वारा थाना नकुड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद किया।