Pakistan: आज होगा पंजाब विधानसभा में सीएम का चुनाव, परवेज इलाही और हम्ज़ा शहबाज़ के बीच करीबी मुकाबला

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Pakistan: पंजाब विधानसभा के सदस्य आज (16 अप्रैल 2022) लाहौर उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सत्र के दौरान पाकिस्तान में प्रांत के नये मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। डॉन अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिये सदन के विशेष सत्र की अध्यक्षता उप स्पीकर सरदार डोस्ट मुहम्मद मजारी (Dost Muhammad Mazari) करेगें।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (PML-Q) उम्मीदवार परवेज इलाही और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हम्ज़ा शहबाज़, सरदार उस्मान बुज़दार (Sardar Usman Buzdar) के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री के पद के लिये करीबी मुकाबले में बने हुए हैं। आज का सत्र लाहौर उच्च न्यायालय (Lahore High Court) के बुधवार के फरमानों के अनुरूप होगा। मुख्य न्यायाधीश अमीर भट्टी ने 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री का चुनाव कराने के लिये माज़ारी को निर्देश दिया था।

इस बीच बीते गुरुवार को पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP-Election Commission of Pakistan) ने इस साल 9 जून को पंजाब प्रांत (Punjab Province) में स्थानीय सरकारी चुनावों के पहले चरण को आयोजित करने की घोषणा की। चुनावों का पहला चरण कुल 17 जिलों में आयोजित किया जायेगा। शेड्यूल के मुताबिक नामांकन पत्रों को मांगने के लिये सार्वजनिक नोटिस को 18 अप्रैल से रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) द्वारा जारी किया जायेगा, हालांकि उम्मीदवार और उम्मीदवार सूची के प्रकाशन की आखिरी तारीख 19 मई को जारी की जायेगी।

आरओ 26 अप्रैल को उम्मीदवारों के नाम की सूची प्रकाशित करेगा और 27 अप्रैल से 9 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। आरओ 16 मई को उम्मीदवारों की संशोधित सूची प्रकाशित करेगा और उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्रों को वापस लेने की तारीख और उम्मीदवारों की संशोधित सूचियों के प्रकाशन की तारीख 19 मई है।

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने अब स्थानीय सरकारी चुनावों के लिये किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने, किसी भी विकास योजना और किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल के लिये कैनवासिंग का अनावरण करने पर रोक लगा दी है।  ईसीपी ने ये सुनिश्चित करने के लिये आचार संहिता (Code of conduct) जारी की है कि चुनाव ईमानदारी से आयोजित किये जाये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More