न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): पंजाब राज्य (Punjab State) के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने आज (16 अप्रैल 2022) फैसला लिया कि 1 जुलाई से हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी। बता दे कि ये ऐलान उस दिन हुआ जब भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार आज अपने कार्यकाल का एक महीना पूरा करने जा रही है।
मान ने पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने की योजना पर चर्चा करने के लिये बीते मंगलवार (12 अप्रैल 2022) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) से मुलाकात की और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संकेत दिया कि राज्य सरकार जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। पंजाब के सीएम ने कहा था कि, “16 तारीख को हम पंजाब के लोगों को बड़ी खुशखबरी देंगे।”
पिछले महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में आप द्वारा पंजाब में किये गये अहम वादों में से एक है, 300 यूनिट तक हर घर को मुफ्त बिजली (Free Electricity) उपलब्ध कराना। बता दे कि दिल्ली में आप पार्टी की सरकार लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराती है। इससे पहले मान ने पिछले महीने राज्य में घर-घर राशन वितरण योजना शुरू की थी, जो चुनावों में AAP का अहम अभियान एजेंडा भी था।