बिजनेस डेस्क (राजकुमार): भारतीय शेयर बाजारों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने आज (18 अप्रैल 2022) लगभग 2 फीसदी की गिरावट के साथ निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का झटका दिया। आईटी और बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट के बाद इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक (Infosys and HDFC Bank) ने निराशाजनक वित्तीय नतीज़ों का ऐलान किया।
30 स्टॉक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स अपने बीते कारोबारी सत्र (Trading Session) के दौरान 58,338.93 अंक के मुकाबले 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1172.19 अंक टूटा और इसने 57,166.74 अंकों पर अपना कारोबार दिन समेटा। चार दिनों की छुट्टी के बाद आज को सेंसेक्स तेजी ने 57,338.58 अंक पर कारोबार किया और इंट्रा-डे में 56,842.39 अंक के निचले स्तर पर आ गया।
प्रमुख सूचकांकों में गिरावट का ये लगातार चौथा दिन है। बुधवार को आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 237.44 अंकों के साथ 0.41 फीसदी टूटा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी 50 अपने बीते सत्र के मुकाबले यानि कि 17,475.65 अंकों पर 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,173.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 17,183.45 अंक पर तेजी से खुला और इंट्रा-डे में ये 17,067.85 अंकों के निचले स्तर आ गया।
आईटी शेयरों (IT stocks) में बिकवाली का भारी दबाव था। इंफोसिस 7.27 फीसदी की गिरावट के साथ 1621.45 रुपये पर बंद हुआ। बता दे कि इंफोसिस के शेयर की कीमतों बीते दो सालों के दौरान एक दिन में आयी ये सबसे बड़ी गिरावट है।
टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) 4.69 फीसदी की गिरावट के साथ 1344.25 रुपये पर बंद हुआ। विप्रो (Wipro) 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 538.75 रुपये पर बंद हुआ। टीसीएस 3.63 फीसदी की गिरावट के साथ 3528.45 रुपये पर बंद हुआ। एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1102.75 रुपये पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक 4.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1395.35 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी 4.81 फीसदी की गिरावट के साथ 2263.05 रुपये पर बंद हुआ। भारतीय स्टेट बैंक 1.57 प्रतिशत गिरकर 509.40 रुपये पर आ गया।
इंडेक्स में हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 0.33 फीसदी गिरकर 2544.15 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। सेंसेक्स का हिस्सा रहे 30 शेयरों में से सिर्फ 10 शेयर ही हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। जिनमें एनटीपीसी 6.11 प्रतिशत बढ़कर 163.30 रुपये पर पहुंच गया। टाटा स्टील 1.51 फीसदी उछलकर 1339.20 रुपये पर पहुंच गया। मारुति सुजुकी 1.37 प्रतिशत बढ़कर 7574.55 रुपये पर पहुंच गयी। टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और नेस्ले इंडिया भी सेंसेक्स में मुनाफे का कारोबार करते हुए दिखायी दिये।