Jahangirpuri Violence: इलाके में पुलिस की भारी तैनाती, मामले में अभियुक्तों की शिनाख़्त का काम जारी

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Jahangirpuri Violence: नई दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज (19 अप्रैल 2022) भी पुलिस की तैनाती जारी रही। 16 अप्रैल को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर धार्मिक जुलूस (Religious Procession) के दौरान बीते शनिवार (16 अप्रैल 2022) को भड़की हिंसा के बाद से ही इलाके में पुलिस कड़ी तैनात की गयी है। जहांगीरपुरी में धार्मिक जुलूस के दौरान दो धार्मिक गुटों के बीच विवाद हो गया, जिसमें आठ पुलिस कर्मियों समेत एक नागरिक घायल हो गया था।

इस सिलसिले में अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने बीते सोमवार (18 अप्रैल 2022) को मीडिया से बात करते हुए आश्वासन दिया कि दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी भले ही किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के हो। फिलहाल दो मुख्य आरोपियों अंसार और असलम (Ansar and Aslam) को आज दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार तक के लिये पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया है।

घटना के चार अन्य आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक दिन पहले कोर्ट के सामने पेश करने के दौरान दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी अंसार और असलम को 15 अप्रैल को ‘शोभा यात्रा’ के बारे में पता चला और फिर उन्होंने ये “साजिश” रची।

दिल्ली पुलिस ने ये भी कहा कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज को देखना है और साथ ही इस मामले में शामिल अन्य लोगों की शिनाख़्त (Identification) करनी है। इस बीच दिल्ली पुलिस की ओर से अमन कमेटी के सदस्यों के साथ जहांगीरपुरी इलाके में शांति मार्च (Peace March) निकाला गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More