एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में आज (19 अप्रैल 2022) एजुकेशनल सेन्टरों को निशाना बनाकर किये गये धमाकों में कम से कम सात बच्चे घायल हो गये। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान (Khalid Zadran) और शहर के आपातकालीन अस्पताल के मुताबिक लगातार हुए धमाकों में कई बच्चे घायल हो गये और कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।
धमाके काबुल के दश्त-ए-बारची (Dasht-E-Barchi) के करीब अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल (Abdul Rahim Shaheed High School) के अंदर और कई किलोमीटर दूर एक दूसरे शिक्षा केंद्र के पास हुआ। दो मंजिला हाई स्कूल की ओर जाने वाली संकरी गली में गार्डों ने कहा कि उन्होंने 10 लोगों को हताहत होते देखा। स्कूल के अंदर दीवारों को खून से लथपथ, जली हुई नोटबुक और बच्चों के जूते भी देखे गये।
एसोसिएट प्रेस ने इलाके के कई निजी गार्डों से बात की लेकिन तालिबानी सुरक्षा बल (Taliban Security Forces) द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के डर से उन्होंने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक उन्हें ऐसा लगा कि इन धमाकों को आत्मघाती हमलावरों ने अजांम दिया, जिन्होनें विशाल परिसर के अंदर खुद को उड़ा लिया, जिसमें 1,000 छात्र रह सकते हैं। फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है कि धमाके के वक़्त कितने बच्चे स्कूल में थे।
अफगानिस्तान के कट्टरपंथी तालिबानी शासकों द्वारा सभी लड़कियों को स्कूल जाने की इज़ाजत देने के वादे से पीछे हटने के बाद स्कूल सिर्फ छठी कक्षा तक छात्राओं को पढ़ा रहे है।
फिलहाल किसी भी आंतकी गुट ने धमाकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इस इलाके को पहले भी अफगानिस्तान के घातक इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के सहयोगियों द्वारा निशाना बनाया गया है, जो कि शिया मुसलमानों (Shia Muslims) को विधर्मी के तौर पर बदनाम करता रहा है।