बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Stock Market: लगातार पांच कारोबारी दिनों के नुकसान के बाद सेंसेक्स आज (20 अप्रैल 2022) को दोपहर के सत्र में 629 अंक ज़्यादा कारोबार करता दिखा, जिसके कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी हैवीवेट फर्मों में मजबूत खरीद के हालात दिखे।
दोपहर 12.48 बजे 30 स्टॉक वाला एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1.11 प्रतिशत बढ़कर यानि कि 629.24 अंक के उछाल के साथ 57,092.39 अंकों के साथ कारोबार करता दिखा। लगातार पांच कारोबारी दिनों के नुकसान के बाद सेंसेक्स मजबूत बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मंगलवार को इंडेक्स में 703.59 अंक यानि 1.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का ब्राड निफ्टी 50 अपने पिछले दिन के 16,958.65 अंक के मुकाबले 209.05 अंक या 1.23 प्रतिशत के उछाल के साथ 17,167.70 अंकों पर कारोबार करता दिखा। बीते मंगलवार (19 अप्रैल 2022) को निफ्टी 50 में 215.00 अंक यानि कि 1.25 फीसदी की गिरावट देखी गयी थी।
इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 2.81 फीसदी की तेजी के साथ 2712.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 2.59 प्रतिशत बढ़कर 3564.35 रुपये पर पहुंच गया।
इंफ्रा, ऑटो और आईटी शेयरों में लिवाली को मजबूत समर्थन मिला। अल्ट्राटेक सीमेंट 3.34 फीसदी बढ़कर 6796.40 रुपये पर पहुंच गया। एशियन पेंट्स (Asian Paints) 2.93 फीसदी उछलकर 3076.15 रुपये पर पहुंच गया। मारुति सुजुकी 2.77 फीसदी बढ़कर 7643.85 रुपये पर पहुंच गया। इंफोसिस 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 1591.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ आठ शेयर ही लाल निशान में कारोबार करते दिखे। बजाज फाइनेंस 2.49 प्रतिशत गिरकर 7095 रुपये पर आ गया। सेंसेक्स में टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एलएंडटी और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation) के शेयर कमजोर प्रदर्शन करते दिखे।
खब़र लिखे जाने तक सेंसेक्स हरे निशान पर दिखा। 582.73 अंकों के उछाल के साथ ये 57045.88 के अंक पर आज के कारोबारी सत्र के समापन की ओर जाता दिखा।