बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Petrol And Diesel Prices: सरकारी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) के मुताबिक आज (23 अप्रैल 2022) लगातार 17वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया। दाम लगातार सातवें आसमान को छू रहे है। कुछ यहीं हाल सीएनजी और पीएनजी (CNG and PNG) का भी देखने को मिल रहा है। तेल के दामों के बढ़ने से मालढ़ुलाई भाड़े (Freight Hire) में इज़ाफा देखा रहा है, जिससे रोजमर्रा की चीज़ों के दाम भी बढ़ रहे है। इन्हीं हालातों के मद्देनज़र आम आदमी की जेब और रसोई की हालत ढीली पड़ती दिख रही है। ऐसे में आइये जाने देश अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली
पेट्रोल: 105.41 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 96.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल: 120.51 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 104.77 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल: 110.85 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 100.94 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल: 115.12 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 99.83 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद
पेट्रोल – 119.49 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 105.49 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु
पेट्रोल – 111.09 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 94.79 रुपये प्रति लीटर
गुवाहाटी
पेट्रोल – 105.66 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 91.40 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ
पेट्रोल – 105.25 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 96.83 रुपये प्रति लीटर
गांधीनगर
पेट्रोल – 105.29 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 99.64 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम
पेट्रोल – 117.19 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 103.95 रुपये प्रति लीटर