Loudspeaker Controversy: महाराष्ट्र सरकार की सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे राज ठाकरे

न्यूज डेस्क (ताराना बोस): Loudspeaker Controversy: मनसे नेता संदीप देशपांडे ने आज (25 अप्रैल 2022) कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS-Maharashtra Navnirman Sena) प्रमुख राज ठाकरे राज्य सरकार द्वारा लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिये बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में मनसे नेता संदीप देशपांडे, बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई (Bala Nandgaonkar and Nitin Sardesai) शामिल होंगे।

गृह मंत्री दिलीप वालसे (Home Minister Dilip Walse) ने बीते रविवार (24 अप्रैल 2022) को आज होने वाली सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में लाउडस्पीकरों को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है। राज्य में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के मद्देनजर ठाकरे ने कहा था कि देश के मुसलमानों को ये समझना चाहिए कि “धर्म कानून और देश से ऊपर नहीं है” और साथ ही उन्हें मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिये भी कहा।

मामले पर राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने कहा कि- “हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते हैं। किसी ने भी नमाज़ अता करने का विरोध नहीं किया है। हम चाहते हैं कि जो लाउडस्पीकर मस्जिदों में लगाये जाते हैं वो पूरे देश में अवैध हैं, उन्हें हटा दिया जाना चाहिए। अगर आप नमाज लाउडस्पीकर पर करते हैं तो हम इसके लिये लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को समझना चाहिये कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद मैं देखूंगा कि क्या करना है”

उनकी तीखी टिप्पणियों के बीच महाराष्ट्र के गृह विभाग (Maharashtra Home Department) ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर अदालत के पहले के आदेशों को लागू करने का फैसला किया है। राज्य सरकार अब धार्मिक स्थलों के लिये लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की मंजूरी लेना जरूरी कर देगी।

बता दे कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब मनसे प्रमुख ने राज्य सरकार से तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिये कहा और साथ ही चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो उनकी पार्टी के सदस्य “हनुमान चालीसा” (Hanuman Chalisa) बजाने के लिये मस्जिदों के पास जगह- जगह लाउडस्पीकर लगायेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More