UP Police: मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश सहारनपुर पुलिस की हिरासत में, बरामद हुआ असलहा

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने अपराधियों के नाक में नकेल कसने की मुहिम में लगातार रफ़्तार बनाये रख है। इसी क्रम में एच.एन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहारनपुर की अगुवाई में बीते सोमवार (25 अप्रैल 2022) को जिला पुलिस ने ढमोला नदी (Dhamola River) जेल चुंगी वाले पुल से नुमाईश कैम्प के पास से हथियारबंद बदमाशों के गिरोह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लंबी चली मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों में धरदबोचा।

पकड़े अभियुक्तों का नाम आरिफ, आशीष और शुऐब राना (Ashish and Shuaib Rana) बताया जा रहा है। एनकाउंटर (Encounter) के दौरान मौके का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से फरार हो गये। जिनकी तलाश के लिये कॉम्बिंग की जा रही है। पुलिस ने हिरासत में लिये गये संदिग्धों के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुरूआती जांच में ये भी सामने आया है कि फरार बदमाश ज़ुबैर (Zubair) का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब़्जे से देशी तमंचा, जिन्दा कारतूस, चाकू, मैगजीन, एडहेसिव्ह टेप और सैन्ट्रो कार भी बरामद की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More