न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): जिस तरह आप और मैं सुपरमार्केट की सामान खरीदते हैं, उसी तरह दुनिया का सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क (Elon Musk) कंपनियां खरीदता हैं। हाँ, बस ऐसे ही। मस्क ने आज (28 अप्रैल 2022) ट्विटर पर कहा, “आगे में कोका-कोला (Coca Cola) खरीदने जा रहा हूं, ताकि मैं इसमें वापस कोकीन मिला सकूं।”
इससे पहले कि इसे विवादास्पद बयान के रूप में देखा जाये रूकिये। हम आपको बताना चाहते है कि अपने शुरुआती दिनों कोका-कोला अपने ड्रिंक में बेहद कम मात्रा में कोकीन (Cocaine) मिलाया करता था,जिसे बाद में कम कर दिया गया और आखिरकर इसे खत्म कर दिया गया।
इस ट्वीट ने लोगों ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और Twitterati शांत नहीं रह सके। एक यूजर ने 1894 कोक की बोतल की तस्वीर भी ट्वीट की जिसमें 3.5 ग्राम कोकीन मिलायी जाती थी।
ये पहली बार नहीं है जब टेस्ला (Tesla) के मालिक ने खरीदारी के बारे में बात की है, वो काफी खरीदारी करने की होड़ में है और अपनी कार्ट में कंपनियों को लगातार जोड़ रहे है।
इस हफ़्ते की शुरुआत में उन्होंने ट्विटर को लगभग 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का सौदा किया। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने 25 अप्रैल को जारी अपने बयान में कहा कि, “ट्विटर, इंक ने ऐलान किया कि उसने एलोन मस्क के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई द्वारा $54.20 प्रति शेयर के लिये एक निश्चित समझौता किया। लगभग 44 अरब डॉलर मूल्य के इस लेनदेन में नकद में लेन-देन पूरा होने पर अब ट्विटर एक निजी तौर पर आयोजित कंपनी बन जायेगी।”
गौरतलब है कि यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रग एब्यूज (US National Institute of Drug Abuse) के मुताबिक आविष्कारक कोका-कोला जॉन पेम्बर्टन (John Pemberton) की रेसिपी में कोका की पत्ती के अर्क के तौर पर कोकीन को शामिल किया गया था। इसके अलावा जब ड्रिंक का आविष्कार किया गया था, तब कोकीन का इस्तेमाल कानूनी था और दवाओं में आमतौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता था। पुराने जमाने में लोग कोकीन का कम मात्रा में इस्तेमाल करना सुरक्षित समझते थे।