एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (United Nations Secretary-General Antonio Guterres) की कीव की यात्रा के दौरान रूस ने गुरुवार (28 अप्रैल 2022) को यूक्रेनी राजधानी कीव पर हमला किया। अपनी यात्रा के दौरान गुटेरेस ने 21वीं सदी में जंग को ‘बेतुकापन कहा और उसकी निंदा की।
शहर के पश्चिमी हिस्से में हुए हमले में कम से कम तीन लोग घायल हो गये। लगभग बीते दो हफ़्ते में पहली बार राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले हुए। गुटेरेस ने बुका (Buka City) और उन तमाम उपनगरों का दौरा किया, जहां रूसी सैनिकों की बबर्रता के निशान पाये गये थे। युद्ध अपराध जगहों का मुआयना एंटोनियो गुटेरेस की अगुवाई वाली यूएन की टीम ने काफी बारीकी से किया।
यूक्रेनी अभियोजकों ने कहा कि वो बुका में संदिग्ध अत्याचारों के लिये 10 रूसी सैनिकों की जांच कर रहे थे, जहां मास्को के पीछे हटने के बाद कपड़ों में बंधे दर्जनों यूक्रेनी नागरिकों की लाशें पायी गयी थी, और इस दौरान 8,000 से ज़्यादा कथित युद्ध अपराध (War Crime) मामलों की पहचान की भी गयी।
अभियोजक जनरल इरीना वेनेडिक्तोवा (Prosecutor General Irina Venediktova) ने एक जर्मन टीवी चैनल को बताया कि इन मामलों में “नागरिकों की हत्या, नागरिक बुनियादी ढांचे पर बमबारी, यातना” और “यौन अपराध” शामिल खासतौर से हैं।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) ने अमेरिका में सांसदों से यूक्रेन के लिये 33 बिलियन अमरीकी डालर वाली भारी-भरकम सहायता पैकेज को मंजूरी देने की गुज़ारिश की।
बिडेन ने कहा कि, “इस लड़ाई की कीमत सस्ती नहीं है। लेकिन अगर हम इसे होने देते हैं तो आक्रामकता को कम करना ज़्यादा महंगा पड़ेगा।”