See Video: कोतवाली में दिनदहाड़े महिला से बॉडी मसाज़ करवा रहे थे दारोगा जी, देखें वीडियो

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): Viral Video: बिहार के सहरसा जिले (Saharsa district of Bihar) में एक महिला जब अपने बेटे को छुड़ाने के लिये पहुँची तो कोतवाली के प्रभारी अधिकारी ने उस पर बॉडी मसाज करने का दबाव डाला, जिसके चलते मज़बूरन महिला को दारोगा जी की मालिश करनी पड़ी। जब मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने शुरूआत में मामले पर लीपापोती करनी चाही, लेकिन बढ़ते दबाव के बीच बिहार पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देशों पर दारोगा जी को सस्पेंड कर दिया गया।

मामला बिहार के सहरसा जिले के नौहट्टा थाना (Nowhatta Police Station) अंतर्गत डघर पुलिस चौकी (Daghar Police Post) का है। इस कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सहरसा के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारी शशि भूषण सिन्हा (Police Officer Shashi Bhushan Sinha) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) ने कहा कि, “सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हमने एसडीपीओ (SDPO) रैंक के अधिकारी की अगुवाई में जांच कमेटी का गठन किया। उनकी सिफारिश के बाद हमने कथित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।”

वायरल वीडियो के मुताबिक एक महिला पुलिस चौकी पर आयी और पुलिसकर्मी शशि भूषण सिन्हा से अपने बेटे को कैद से रिहा करने का गुहार लगायी। सिन्हा ने उसकी बेबसी का फायदा उठाया और उसे अपने शरीर पर सरसों के तेल की मालिश करने को कहा।

वायरल वीडियो में साफ देखा गया कि दारोगा दी अपने शरीर के बिचले हिस्से पर सिर्फ एक तौलिया के साथ अर्ध-नग्न बैठे हुए है। जबकि महिला उनके शरीर पर तेल मालिश (Oil Massage) करने में बिजी थी और साथ ही उसके सामने एक और अन्य महिला बैठी थी।

सिन्हा एक वकील से बात कर रहे थे और उनसे महिला के बेटे की जमानत की व्यवस्था करने की बात कर रहे थे। वकील के साथ बातचीत के दौरान सिन्हा को ये कहते हुए सुना जाता है कि महिला गरीब है और वो उसे पैसे नहीं दे सकती।

पुलिस अधिकारी ने वकील से ये भी कहा कि वो उसे 10,000 रुपये की पेमेंट करेगा, ये कहते हुए कि वो दो महिलाओं को उसके पास भेजेगा, जिसमें से एक महिला के बेटे की जमानत करवानी होगी। साथ ही पुलिस अधिकारी ने वकील कहा कि जिस महिला को अपने बेटे की जमानत करवानी है, वो उसे तमाम जरूरी दस्तावेज़ों के साथ उसके पास भेजेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More