न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बीते रविवार (1 मई 2022) को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सात मई को उस्मानिया विश्वविद्यालय जाने की अपनी योजना पर आगे बढ़ेंगे, जबकि अधिकारियों ने इसकी मंजूरी अब तक नहीं दी है। सांसद उत्तम कुमार रेड्डी (MP Uttam Kumar Reddy) ने ऐलान किया कि राहुल गांधी यूनिवर्सिटी कैम्पस का दौरा करेंगे और छात्रों की समस्याओं को जानने के लिये उनसे बातचीत करेंगे। कई अन्य नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनुमति से इनकार करने की निंदा की।
उत्तम कुमार रेड्डी ने राहुल गांधी की यात्रा की अनुमति देने से इनकार करने के लिये तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS- Telangana Rashtra Samithi) सरकार की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि, “जब भाजपा नेता उस्मानिया विश्वविद्यालय (Osmania University) का दौरा कर सकते हैं और सभाओं को संबोधित कर सकते हैं और जब केसीआर और केटीआर (KCR and KTR) का जन्मदिन मनाया जा सकता है तो हमारे नेता कैंपस क्यों नहीं आ सकते। क्या ये सीएम केसीआर की संपत्ति है। राहुल गांधी का दौरा पॉलिटिकल नहीं है क्योंकि उनकी योजना हॉस्टल और मेस के आसपास जाने और बेरोजगारी की समस्या के बारे में जानने के लिये छात्रों से बातचीत करने की है।
राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी (Telangana State Congress chief Revanth Reddy) ने कहा कि चूंकि उस्मानिया विश्वविद्यालय ने तेलंगाना आंदोलन के पहले और दूसरे चरण में अहम भूमिका निभाई है, राहुल गांधी छात्रों के साथ बातचीत करने और जानकारी इकट्ठा करने के लिये कैंपस का दौरा करने के इच्छुक हैं। “केसीआर क्यों डरे हुए हैं?”।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर दासोजू श्रवण (Congress spokesperson Dr Dasoju Shravan) ने भी उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के साथ राहुल गांधी की बैठक की अनुमति देने से इनकार करने के लिये केसीआर सरकार की खिंचाई की। उन्होंने पूछा, ‘केसीआर और केटीआर कंपनी राहुल गांधी से इतना डर क्यों रही है।
श्रवण ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई और युवा कांग्रेस (NSUI and Youth Congress) के सदस्यों की गिरफ्तारी से टीआरएस सरकार सियासत के नये और गिर हुए स्तर पर जा रही है। उन्होंने टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के.टी. रामा राव (Minister K.T. Rama Rao) को तेलंगाना के छात्रों और बेरोजगार युवाओं के मुद्दे पर आर्ट्स कॉलेज के सामने खुली चर्चा की चुनौती दी।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर दासोजू श्रवण ने कहा कि- “ये पूरी तरह से शर्मनाक है कि टीआरएस सरकार ने राहुल गांधी की उस्मानिया विश्वविद्यालय की यात्रा की अनुमति से इनकार कर दिया है। केसीआर, केटीआर कंपनी को ये याद रखना चाहिए कि ये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) की वजह से था कि तेलंगाना राज्य वजूद में आया। जिसकी वज़ह से केसीआर और उनका पूरा परिवार सत्ता का सुख भोग रहे है। वो सोनिया जी के बेटे को अनुमति देने से कैसे इनकार कर सकते हैं, जबकि वो छात्रों और बेरोजगार युवाओं की समस्याओं के बारे में जानने के लिये उस्मानिया विश्वविद्यालय जाना चाहते थे? ”
इससे एक दिन पहले जब एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उस्मानिया विश्वविद्यालय और बंजारा हिल्स के मिनिस्टर्स क्वार्टर में विरोध प्रदर्शन किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने टीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष टी. जग्गा रेड्डी (TPCC working president T. Jagga Reddy) को भी एहतियातन हिरासत में ले लिया, जब वो एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बारे में पूछताछ करने बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन (Banjara Hills Police Station) गये थे।
बता दे कि राहुल गांधी 6 और 7 मई को तेलंगाना का दौरा करेंगे। वो 6 मई को वारंगल (Warangal) में एक जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद वो 7 मई को हैदराबाद के गांधी भवन (Gandhi Bhavan in Hyderabad) में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। इस दौरान वो शहीदों के कुछ परिवारवालों से भी मुलाकात करेंगे।