Communal clash in Jodhpur: जोधपुर में फैला सांप्रदायिक तनाव, सीएम गहलोत ने जन्मदिन कार्यक्रम रद्द कर बुलाई आपात बैठक

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Communal clash in Jodhpur:  ईद से कुछ घंटे पहले जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया, जिससे मौके पर पथराव हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि आधी रात को हुई इस घटना में पांच पुलिसकर्मी ज़ख्मी हो गये। पुलिस की भारी तैनाती से हालातों पर काबू पा लिया गया, लेकिन मंगलवार (3 मई 2022) की सुबह ईद की नमाज (Eid Prayer) के बाद तनाव तब और बढ़ गया जब जोधपुर में जालोरी गेट (Jalori Gate) के पास कुछ लोगों ने पथराव किया। अधिकारी ने बताया कि मौके पर खड़े कुछ वाहनों में भारी तोड़-फोड़ की गयी।

जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) का गृहनगर है, जिन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि, “जोधपुर, मारवाड़ (Marwar) की प्रेम और भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से शांति बनाये रखने और कानून व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की मार्मिक अपील करता हूं।”

इसके अलावा सीएम गहलोत ने अपने आवास पर जन्मदिन का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया। गौरतलब है कि सीएम गहलोत आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। सीएम कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर शहर में कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाने के लिये मुख्यमंत्रियों के कार्यालय (CMO) पहुंचे। गृह विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी भी सीएमओ पहुंचे जहां सीएम गहलोत जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव पर फीडबैक ले रहे हैं।

बता दे कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ईद के झंडे लगा रहे थे और उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा (Freedom Fighter Balmukund Bissa) की प्रतिमा के साथ गोल चक्कर पर झंडा लगा दिया। जिसके बाद मौके पर हिंसा भड़क गयी। दूसरे समुदाय ने आरोप लगाया कि परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) से पहले उन्होंने वहां भगवा झंडा लगाया था, जो गायब हो गया। अधिकारियों ने कहा कि ये मुद्दा पथराव और झड़प में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिये इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More