न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा सदर बाजार थानाक्षेत्र के अंतर्गत, ATM कार्ड बदल कर फ्रॉड करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया साथ ही 139 ATM कार्ड, 81,100/- रू0 नगद व 01 कार स्विफ्ट भी बरामद की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) द्वारा जनपद में एटीएम फ्रॉड़ को रोकने के अभियान में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ऐसे बदमाश जो लोगों के एटीएम बदलकर पैसे चोरी करते हैं, वो लोग आज कोर्ट रोड के पास स्थित एक्सिस बैंक एटीएम से पैसे निकालने आए हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस मय फोर्स कोट रोड़ पुल के पास विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के पास पहुँचे तो एक्सिस बैंक के एटीएम के पास सड़क के किनारे खड़ी एक सफेद गाड़ी स्विफ्ट गाड़ी दिखाई दी। मुखबीर ने ईशारा करके बताया कि जो सामने गाड़ी खड़ी है इसी में ही वह लोग बैठे है और पुलिस वालो ने खड़ी गाड़ी के पास पहुँच कर एक बारगी दबीश देकर गाड़ी को चारो तरफ से घेरते हुए गाड़ी में बैठे हुए 05 अभियुक्तों मोनू कुमार, सुमित उर्फ मित्ता, संजय, अनिल कुमार और प्रदीप को पकड लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग मिलकर लोगो के एटीएम कार्ड़ बदलकर उनके एटीएम कार्ड़ से रुपये निकाल लेते जिसके आधार पर थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किये गयें। अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।