न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर (Saharanpur) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के 09 लोगो को गिरफ्तार किया साथ ही 14 लग्जरी कारें भी जब्त की गई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त करते हुए नवाबगंज चौकी पर पहुंचे तो मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि जिस I20 गाड़ी का धोखाधड़ी का मुकदमा लिखा है उस गाड़ी के मुकदमे का फरार व्यक्ति अपने साथियो के साथ व एक अन्य गाड़ी को लेकर ढमोला नदी पुल से पहलवान पीर की ओर आर रहे है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाही करते हुए टीम पहलवान पीर पर पहुंची, चैकिंग करने के कुछ समय़ उपरान्त मुखबीर द्वारा बतायी सूचना पर I20 व उसके पीछे आ रही गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो दोनो गाड़ियो के चालक अपनी अपनी गाड़ियो को पीछे मोड़कर ढमोला नदी की ओर भागने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनो गाड़ियो को घेर घोटकर चालक सहित पकड़ लिया।
दोनो गाड़ियो मे 05 व्यक्ति सवार थे उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने अपने 06 अन्य साथियो के नाम बताये जो नन्हेड़ा गाजी रेलवे लाईन के किनारे हाईवे पुल के पास खड़े है जैसे समस्त टीम नन्हेड़ा गाजी रेलवे लाईन के किनारे हाईवे पुल के पास पहुँची उनके सभी साथियो ने भागने का प्रयास किया मौजूदा पुलिस फोर्स ने उन्हे घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करके चार व्यक्तियो को मौके पर ही पकड़ लिया तथा मौके का फायदा उठा कर अन्य 02 उनके साथी फरार हो गये।
पुलिस के मुताबिक बरामदगी के रुप में मौके से 14 लग्जरी गाड़िया बरामद की गई। उनसे गाड़ियो के सम्बन्ध में पूछा गया तो सभी ने बताया कि हम लोग एक साथ मिलकर बैंक में साठ गाठ कर गाड़ियो को अपने व अपने परिचितों के नाम पर बैंक से लोन कराकर डीडी किसी ओर के नाम कराकर कम्पनियों से खरीद लेते है तथा गाडियों की आरसी से बैंक ऋण की परिविष्टियों को हटाकर गाडी अन्य व्यक्ति को गाडियों पर कोई लोन न होना बताकर उचित दामो मे बेचकर उस गाडी की साल भर तक किस्त अदा करते रहते है ताकि वाहन स्वामी को इस बात की जानकारी न होने पाये ।
इस कार्य से हमें काफी पैसा मिल जाता है जिसे हम लोग आपस मे हिस्सेदारी के रूप मे बाँट लेते है ।सभी बरामद गाडियों के नम्बरो सहित जनपद के थानो से जानकारी की गयी तो गाडी नं0 UP11BF0989 I20 के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 131/22 धारा 420/467/468/471 IPC भादवि पंजीकृत है तथा गाडी नं0 UP11BV4795 I20UP11BW9307 I20 व UP11BZ0164 Venue के सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत है।
पंजीकृत मु0अ0स0 131/22 धारा 420/467/468/471 भादवि व थाना सदर बाजार पर पंजीकृत तीन अभियोगो की गाडियाँ बरामद हुई है। अतः बरामद शुदा अभियोगो मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की जाती है। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।