CBI हिरासत में कार्ति चिदंबरम का करीबी, इमीग्रेशन नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली (श्री हर्षिणी सिंधू): केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कथित रिश्वत मामले में लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम (Lok Sabha MP Karti Chidambaram) के करीबी सहयोगी एस. भास्कररमन (S.Bhaskararaman) को गिरफ्तार किया। एजेंसी ने विभिन्न इमीग्रेशन नियमों का उल्लंघन करने वाले 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में कथित तौर पर मदद करने के लिये कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर बीते मंगलवार (17 मई 2022) दबिश देते हुए जमकर तलाशी ली। सीबीआई ने आरोप लगाया कि चिदंबरम ने वीजा की सुविधा के लिये 50 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

सीबीआई ने बीते मंगलवार को उनके चेन्नई (Chennai) स्थित घर समेत कई शहरों में नौ ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली गयी। चेन्नई, मुंबई, कर्नाटक, पंजाब और ओडिशा (Punjab and Odisha) में इस दौरान तलाशी और छानबीन की गयी। कार्ति चिदंबरम ने बीते मंगलवार को छापेमारी के बाद ट्वीट किया, “मैंने गिनती करना छोड़ दिया है, कितनी बार तलाशी हो चुकी है? इसका रिकॉर्ड होना चाहिए।”

पी.चिदंबरम (P. Chidambaram) ने बीते मंगलवार को ट्वीट किया कि एजेंसी को उनके घर पर तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि एफआईआर (FIR) में उनका नाम नहीं है और तलाशी का वक़्त काफी “दिलचस्प” था। पी.चिदंबरम ने लिखा कि- “आज सुबह सीबीआई की टीम ने चेन्नई में मेरे घर और दिल्ली में मेरे आधिकारिक आवास की तलाशी ली। टीम ने मुझे एक एफआईआर दिखाई, जिसमें मेरा नाम आरोपी के तौर पर नहीं है। तलाशी टीम को कुछ नहीं मिला और कुछ भी जब्त नहीं किया। मैं बता सकता हूं कि तलाशी का समय काफी दिलचस्प है। ”

INX मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम और पी.चिदंबरम की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More