नई दिल्ली (उन्नति वशिष्ठ): पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आज (21 मई 2022) कहा कि उनके पिता दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की।
वायनाड (Wayanad) के सांसद ने ट्विटर पर कहा, “मेरे पिता दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को गढ़ने में मदद की। वो दयालु व्यक्ति थे। मेरे और प्रियंका के लिये एक अद्भुत पिता थे, जिन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का मूल्य सिखाया। मुझे उनकी बहुत याद आती है और हम दोनों ने साथ में बिताये समय को प्यार से याद करते रहते है।”
फिलहाल राहुल गांधी लंदन के दौरे पर हैं, जहां वो 23 मई को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में ‘इंडिया एट 75’ पर भाषण देगें। इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वीर भूमि में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 31वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम और सचिन पायलट (P. Chidambaram and Sachin Pilot) ने भी दिल्ली में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। बता दे कि राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली थी। अक्टूबर 1984 में पदभार ग्रहण करने के बाद वो 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधान मंत्री बने।
उन्होंने 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर (Sriperumbudur in Tamil Nadu) में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE- Liberation Tigers of Tamil Eelam) के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी।