न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Corona Update: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के ताजा 2,022 मामले सामने आये, इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 46 लोगों की मौत हो गयी। इस इज़ाफे के साथ देशभर में कोरोना के कुल मामले 4,31,38,393 हो गये हैं। इनमें 14,832 एक्टिव केस शामिल हैं, जो कि कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है।
अभी फिलहाल रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.75 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में दर्ज की गयी 2,099 रिकवरी के साथ, कुल रिकवरी 4,25,99,102 के आंकड़े पर पहुँच चुकी है। सरकारी आंकड़ों ने बताया कि 46 मौतों के साथ भारत में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,459 तक पहुंचा चुका है।
देश में बीते 24 घंटों में 2,94,812 कोरोना टेस्टिंग की गयी। फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 0.69 फीसदी दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.38 करोड़ वैक्सीन (Vaccine) की खुराक दी जा चुकी है।
इस बीच INSACOG ने भारत में कोरोनावायरस के BA.4 और BA.5 Omicron सब-वेरिएंट की मौजूदगी की पुष्टि की है। जिसके तहत पहला तमिलनाडु (Tamil Nadu) से और दूसरा मामला तेलंगाना (Telangana) से सामने आया। BA.4 और BA.5 वायरस के बेहद तेजी से फैलने वाले Omicron प्रकार के उप-संस्करण हैं।
बीते रविवार (22 मई 2022) भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने कहा कि तमिलनाडु में एक 19 वर्षीय महिला वायरस के BA.4 उप-संस्करण से संक्रमित पायी गयी है।