एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) बीते कुछ हफ्तों से लगातार अफवाहों का शिकार हो रहे हैं, पड़ोसी देश यूक्रेन के साथ जंग के बीच पुतिन के गंभीर तौर पर बीमार होने की ख़बरें सामने आ रही है। अब इस दावे पर लगभग मोहर सी लगती दिख रही है। ब्रिटेन (Britain) के एक पूर्व जासूस ने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं क्योंकि वो हमेशा डॉक्टरों से घिरे रहते हैं और साथ ही वो बैठकों के बीच लगातार ब्रेक ले रहे हैं, जिससे उनके बीमार होने के दावों को हवा मिल रही है।
द इंडिपेंडेंट के मुताबिक पूर्व ब्रिटिश जासूस ने कहा कि पुतिन “लगातार डॉक्टरों के साथ” हैं और वो इलाज के लिये लगातार ब्रेक लेते हैं। पूर्व ब्रिटिश जासूस क्रिस्टोफर स्टील (Former British spy Christopher Steele) ने दावा किया कि पुतिन की बैठकों को कई हिस्सों में बांटते है ताकि वो इलाज के लिये लगातार ब्रेक ले सकें।
स्टील ने आगे कहा कि हालांकि पुतिन बीमार हैं, उनकी बीमारी के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है। पुतिन की सेहत और रूसी सरकार पर पूर्व जासूस के बयानों को एलबीसी रेडियो (LBC Radio) पर ब्रॉडकास्ट किया गया। इंटरव्यूह के दौरान क्रिस्टोफर स्टील ने कहा कि-“सुरक्षा परिषद की बैठकें जो कथित तौर पर पूरे एक घंटे तक चलती हैं, असल में कई हिस्सों में बटी हुई हैं … वो (राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) बाहर जाते है और तैनात हुई डॉक्टरों की बड़ी टीम से इलाज हासिल करते है।”
स्टील ने आगे कहा कि “साफतौर पर वो गंभीर बीमारी से जूझ रहे है, मेरा मतलब है कि ये कितना लाइलाज है ये साफ नहीं है … हम पूरी तरह से निश्चित नहीं हो सकते। लेकिन ये निश्चित रूप से जरूर कहा जा सकता है कि इस वक्त रूस के शासन पर ये बेहद गंभीर असर डाल रहा है”
उन्होंने आगे कहा कि पुतिन देश को कमजोर दिखाने से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि क्रेमलिन (Kremlin) एक शार्क पूल की तरह है। जिसमें वो सभी तैरते हैं और अगर वो पानी में खून की गंध लेते हैं या पानी में खून का स्वाद लेते हैं तो वो आपस में लड़ने लगते हैं।
ये दावे रूसी सरकार के कई पूर्व अधिकारियों के दावों के बाद आये हैं कि पुतिन “गंभीर तौर पर बीमार” हैं और उन्हें “ल्यूकेमिया (खून का कैंसर/ Leukemia)” है। कई लोगों ने ये भी दावा किया है कि वो अपनी बैठकों में हिस्सा लेने के लिये बॉडी डबल (हमशक्ल) का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि उनका कैंसर का इलाज चल रहा है।