न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): पाकिस्तानी आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम तीन आतंकवादी आज (25 मई 2022) बारामूला (Baramulla) में एक मुठभेड़ के दौरान मारे गये। मुठभेड़ से पहले आज बारामूला के क्रीरी इलाके में नजीभात क्रॉसिंग (Najibhat crossing in Kreeri area) पर हुई गोलीबारी हुई, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षा बलों ने मौके से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। इस मामले पर कश्मीर जोन पुलिस को ट्विट भी सामने आया। जिसमें इस वारदात की पुष्टि की गयी।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार (Vijay Kumar) ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 22 पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है। हमने जैश (JeM – Jaish-e-Mohammed) के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। वो पिछले 3-4 महीनों से इस इलाके में काफी सक्रिय थे और हम उन्हें लगातार ट्रैक कर रहे थे। इस दौरान एक पुलिस कर्मी भी शहीद हो गया।