न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज (27 मई 2022) मीडिया को बताया कि कश्मीरी कलाकार अमरीन भट (Kashmiri artist Amrin Bhat) की हत्या करने वाले आतंकवादी को बीते गुरूवार (26 मई 2022) पुलवामा के अगहनजीपोरा इलाके (Aghanjipora Area) में हुई मुठभेड़ में मारा गिराया गया। बता दे कि अमरीन भट की बुधवार (25 मई 2022) को हत्या कर दी गयी थी।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM/Jaish-e-Mohammed) के तीन और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के सात समेत 10 आतंकी मारे गये। उन्होंने कहा कि, “टीवी कलाकार अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझा लिया गया।”
पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के सौरा इलाके (Soura area of Srinagar) में लश्कर के दो आतंकवादी एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिये गये। आतंकवादियों की पहचान शकरी अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक (Shakri Ahmed Waza and Afreen Aftab Malik) के तौर पर हुई है। बुधवार को बडगाम के चदूरा इलाके (Chadoora area of Budgam) में कलाकर भट की हत्या कर दी गयी थी, साथ ही उनके 10 वर्षीय भतीजे के हाथ में गोली लगी है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।