न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भजनपुरा में हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में बीते शुक्रवार (27 मई 2022) उत्तर प्रदेश के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि कथित फायरिंग में दो लोग घायल हो गये थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामला 4 मई का है, जब भजनपुरा इलाके (Bhajanpura locality) में हुई गोलीबारी हुई थी। उस दौरान विशाल को मनीष ने तीन गोलियां मारी थी। बाद में हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। फायरिंग की घटना के दौरान राहगीर गौरव शर्मा के भी दाहिने हाथ में गोली लग गयी।
गौरव एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं और उनकी पत्नी दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। गौरव शर्मा के बयान पर भजनपुरा थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत अलग से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। उत्तर पूर्व पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन के मुताबिक जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अमित पंडित का नाम सामने आया। वो अनिल दुजाना गिरोह (Anil Dujana Gang) का अहम सदस्य और गैंगस्टर उमेश पंडित (Gangster Umesh Pandit) का रिश्तेदार है।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को काफी गहराई से खंगाला और उसका विश्लेषण किया। टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर गुरूवार (26 मई 2022) तड़के मथुरा (Mathura) की ओमेक्स इटरनिटी सोसाइटी में छापेमारी की गयी और अमित पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया।
लगातार हुई पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और खुलासा किया कि फायरिंग की घटना के वक़्त वो अपनी कार में विशाल के साथ था, अचानक एक दूसरी गाड़ी ने उनका रास्ता रोक दिया और गाड़ी बैठे एक शख़्स ने विशाल पर गोली चला दी। गोली विशाल को लगते देख वो कार से नीचे उतरा और वाहन से फायरिंग कर रहे शख़्स पर उसने फायरिंग कर दी।
इसके बाद अमित पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आगे की पूछताछ में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उसके रंगदारी, हत्या के प्रयास और हत्या जैसे कई मामलों में उसका हाथ होने की बात सामने आयी है।