न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): तेलंगाना के श्रम मंत्री एम.मल्ला रेड्डी (Telangana Labor Minister M. Malla Reddy) के काफिले पर कथित तौर पर जूते, पत्थरों और कुर्सियों के साथ लोगों के एक गुट ने हमला किया, जब वो बीते रविवार (29 मई 2022) को घाटकेसर में गैर-राजनीतिक सामुदायिक मंच रेड्डी जागृति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर निकल रहे थे। इस दौरान तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी, बावजूद इसके उनका काफिला हमलावरों की चपेट में आ गया।
कार्यक्रम में मल्ला रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chief Minister K Chandrasekhar Rao) की तारीफ कर रहे थे, जिसके बाद भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उनके खिलाफ ‘मल्ला रेड्डी डाउन डाउन’ कहकर नारेबाजी की। उनका भाषण खत्म होने के बाद कुछ लोग तेलंगाना के मंत्री के काफिले पर कुर्सियां फेंकते दिखे। हालांकि पुलिस भीड़ पर काबू पाते हुए मंत्री को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकालने में पूरी तरह कामयाब रही।
घाटकेसर पुलिस इंस्पेक्टर एन चंद्र बाबू (Ghatkesar Police Inspector N Chandra Babu) ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, ” घटना में हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत दर्ज करना चाहता है तो हम मामला दर्ज करेंगे। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।” दूसरी ओऱ मल्ला रेड्डी ने ऐलान किया कि वो मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से समुदाय की मांग के मुताबिक जल्द से जल्द रेड्डी कॉर्पोरेशन (Reddy Corporation) का गठन करने का अनुरोध करेंगे।