PM Modi: दुनिया ने माना भारत में हुई गरीबी कम – पीएम मोदी

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बीते मंगलवार (31 मई 2022) को कहा कि- एनडीए सरकार (NDA government) के सत्ता में आने के बाद से बीते आठ सालों में भारत की वैश्विक स्थिति में काफी सुधार हुआ है, अब ये बात अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने स्वीकार करना शुरू कर दिया है कि भारत में गरीबी कम हो रही है।

मोदी ने सुरक्षा और अखंडता को उन अहम बिन्दुओं का भी जिक्र किया जो उनकी सरकार को पिछली सरकारों से अलग करते हैं, और उन्होनें कहा कि देश की सीमायें पहले के मुकाबले ज़्यादा सुरक्षित हैं और अब “बात” भ्रष्टाचार के बजाय कारोबार करने में आसानी के बारे में है।

शिमला के रिज मैदान (Shimla Ridge Maidan) में “गरीब कल्याण सम्मेलन” में बोल रहे थे, जहां उन्होंने देश भर से केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की और प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत बैंक खातों में 21,000 करोड़ रुपये जारी किये।

पीएम मोदी ने कहा कि “मुझे याद है जब मैं 2014 से पहले आपके पास आया करता था, तो मैं कहता था कि भारत दुनिया से आंख मिला कर बात करेगा। आज भारत मजबूरी में दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाता बल्कि मदद का हाथ बढ़ाता है। कोरोना काल (Corona Period) में भी हमने 150 से ज़्यादा देशों में दवायें और टीके भेजे…भारत ने साबित कर दिया कि हमारे पास क्षमता भी है, और हम कलाकार भी हैं। अंतर्राष्ट्रीय संगठन भी स्वीकार कर रहे हैं कि भारत में गरीबी कम हो रही है और लोगों के लिये सुविधाएं बढ़ रही हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने विचार रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- साल 2016 में आतंकवादी लॉन्चपैड और बालाकोट (Balakot) हवाई मिशन पर सीमा पार से हमले हमारी बढ़ती ताकत का इशारा भर है। आज सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike), एयर स्ट्राइक (Air Strike) पर हमें गर्व है। हमारी सीमाएं पहले की मुकाबले ज़्यादा सुरक्षित हैं।

भष्ट्राचार और घोटाले के मुद्दे पर साल 2004-2014 तक यूपीए सरकार (UPA Government) पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि: “2014 से पहले अखबारों में सुर्खियां थीं….टीवी चैनलों पर लूट….भ्रष्टाचार और घोटालों के बारे में बहस हो रही थी। लेकिन वक्त अब बदल गया है। अब बात सरकारी योजनाओं के लाभ की। विश्व बैंक भी भारत में कारोबार करने में आसानी की बात करता है। साल 2014 से पहले की सरकार भ्रष्टाचार को व्यवस्था का अहम हिस्सा मानती थी। वो सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने के बजाय उसके आगे झुक गयी। देश तब जरूरतमंदों तक पहुंचने से पहले लूटी जा रही योजनाओं के लिये पैसा खर्च होते देख रहा था।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “हमें साल 2014 से पहले के दिनों को नहीं भूलना चाहिये” और तब से देश बहुत आगे बढ़ गया है। मिसाल के लिये उन्होंने कहा कि, “पहले देश का पूर्वोत्तर असंतुलित विकास और भेदभाव के कारण परेशान था, आज हमारा पूर्वोत्तर दिल और आधुनिक बुनियादी ढांचे से जुड़ा हुआ है”।

40 मिनट के भाषण में “बदलाव” के बारे में बोलते हुए प्रधान मंत्री ने मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 के बारे में कहा कि- “पहले तीन तलाक (Triple Talaq) का डर था लेकिन अब साहस है। अपने अधिकारों के लिये लड़ने के लिये।”

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सशस्त्र बलों में हर परिवार के योगदान को नोट करते हुए मोदी ने कहा कि “ये सरकार है जिसने चार दशकों के इंतजार के बाद ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू किया और पूर्व सैनिकों को बकाया राशि दी। हिमाचल के हर परिवार को बहुत फायदा हुआ है। हमारे देश में दशकों तक वोट बैंक की राजनीति होती रही और इसने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया। हम वोट बैंक नहीं, एक नये भारत के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं।

जन धन, आधार और मोबाइल के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- केंद्रीय योजनाओं से पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। हमने 100 प्रतिशत लाभ 100 प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुँचाने की पहल की है। सरकार ने लाभार्थियों की संतृप्ति तक पहुंचने का संकल्प लिया है। 100 प्रतिशत सशक्तिकरण का मतलब है भेदभाव खत्म करना, सिफारिशों को खत्म करना और तुष्टिकरण को खत्म करना। हर गरीब व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले ये हमारी लक्ष्य है।

आगे पीएम मोदी ने कहा कि- पहले रसोई में धुएं के कारण पीड़ित होने की मजबूरी थी, आज उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) से एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) हासिल करने की सुविधा है। पहले खुले में शौच की शर्म थी, अब गरीबों की शान शौचालय न है। पहले इलाज के लिये पैसे जुटाने में लाचारी थी, आज गरीबों को आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) का सहारा है।

एक निजी बयान पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि- वो अभी भी खुद को प्रधानमंत्री मानते हैं। जब मैं अपनी जिम्मेदारी के तहत फाइल पर हस्ताक्षर करता हूं तो मैं एक प्रधान मंत्री का काम करता हूं। लेकिन जैसे ही फाइल जाती है, मैं प्रधानमंत्री नहीं रहता, मैं देश के 130 करोड़ लोगों के परिवार का सदस्य बन जाता हूं… 130 करोड़ देशवासियों का परिवार मेरे लिये सब कुछ है। आप मेरे लिये सब कुछ हो और मेरा जीवन आपके लिये ही है।” इस कार्यक्रम में हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More