LPG Price Cut: एक बार फिर गिरे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): LPG Price Cut: आज (1 जून 2022) से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) 135 रूपये सस्ता हो जायेगा। कमर्शियल सिलेंडर  के दामों में 1 मई 2022 को 100 रूपये का इज़ाफा किया गया था। वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत में कटौती के साथ 19 किलो के सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2354 रूपये के बजाय 2219 रूपये और मुंबई में 2306 रूपये के बजाय 2171.50 रूपये होगी।

इसी तरह कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) में अन्य महानगरीय शहरों में भी बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि कोलकाता (Kolkata) में इसकी कीमत 2454 रूपये के बजाय 2322 रूपये और चेन्नई (Chennai) में 2507 रूपये के बजाय 2373 रूपये होगी। 19 किलोग्राम के कर्मिशियल एलपीजी की कीमत में पहले 1 अप्रैल को 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी थी और 1 मार्च 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी।

इस बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Marketing Companies) जिनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation and Bharat Petroleum Corporation) शामिल हैं ने आज उज्ज्वला दिवस (Ujjwala Diwas) मनाने के लिये देश भर में 5,000 से ज़्यादा एलपीजी पंचायतों का आयोजन करने वाली हैं।

अनुभव साझा करने के अलावा तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) के सुरक्षित और निरंतर इस्तेमाल के मकसद से तेल ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ग्राहक नामांकन को अधिकतम करने के लिये भी प्रयास करेंगी। प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना  (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) सामाजिक समावेश के लिये ये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सरकार की लोकप्रिय पहल है। इस योजना के तहत हर बीपीएल परिवार को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन (Free LPG Connection) मुहैया करवाया जाता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More