US: अस्पताल में हुई गोलीबारी, चार लोगों की मौत और कई घायल

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बीते बुधवार (1 जून 2022) को अमेरिका (US) के एक अस्पताल परिसर में तुलसा मेडिकल बिल्डिंग में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस उप प्रमुख जोनाथन ब्रूक्स (Deputy Chief of Police Jonathan Brooks) ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि शूटर भी मर गया था, जाहिर तौर पर खुद को गोली लगने से वो घायल हो गया था।

ये साफ नहीं था कि शूटर की मौत कैसे हुई या किस वजह से ये घातक हमला हुआ। पुलिस ने शाम छह बजे (स्थानीय समयानुसार) से ठीक पहले एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “अधिकारी मौजूदा हालातों में अतिरिक्त खतरों की जांच के लिये इमारत के हर कमरे में जा रहे हैं।”

पुलिस ने कहा कि, “हम जानते हैं कि कई लोग घायल हुए हैं और संभावित रूप से कई लोग हताहत हुए हैं।” ब्रूक्स ने कहा कि डिस्पैचर्स को रिपोर्ट मिलने के तीन मिनट बाद पुलिस ने कॉल का जवाब दिया और एक मिनट बाद बंदूकधारी से संपर्क किया।

पुलिस कप्तान रिचर्ड म्यूलेनबर्ग (Police Captain Richard Mullenberg) ने ये भी कहा कि कई लोग घायल हो गये और चिकित्सा परिसर “तबाही की तस्वीर दृश्य” देखी गयी। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) को ओक्लाहोमा के तुलसा शहर (Tulsa City, Oklahoma) में अस्पताल परिसर में हुई गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी दी गयी है, उन्होंने कहा कि वो “हालातों की बारीकी से निगरानी कर रहे है”

व्हाइट हाउस ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) एक बयान में कहा कि वो मामले में राज्य और स्थानीय अधिकारियों का साथ देने के लिये हर मुमकिन मदद देने को तैयार है। तुलसा में इस ताजा मामले के साथ ऐसा लगता है कि अमेरिका में गोलीबारी की घटनायें बढ़ रही हैं।

कुछ दिन पहले उवाल्डे टेक्सास के रॉब एलीमेंट्री स्कूल (Rob Elementary School of Uvalde Texas) में सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें 19 बच्चों समेत कई लोग मारे गये थे। खासतौर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कल न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न (New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern) से संयुक्त राज्य में हिंसा से निपटने के लिये सलाह मांगी क्योंकि हाल के दिनों में अमेरिका में शूटिंग की घटनायें काफी बढ़ रही हैं।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More