न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): मई महीने के लिये जारी ताजातरीन रिस्पॉन्स टाइम रैकिंग में सहारनपुर पुलिस को दूसरा पायदान हासिल हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) की अगुवाई में बीते कई महीनों से जिला पुलिस इसी तरह प्रोफेशनल पुलिसिंग परफॉर्मेंस दे रही है। मई महीने के लिये जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते मई महीने के दौरान जिला पुलिस को कुल 10,434 शिकायतें हासिल हुई, जिस पर पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई की।
शिकायत मिलने और उस फौरी ठोस कार्रवाई करने के वक़्त को रिस्पॉन्स टाइम (Response Time) कहा जाता है। इसी क्रम में शहरी इलाके में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) का रिस्पॉन्स टाइम 04.42 मिनट और ग्रामीण इलाके में 06.25 मिनट रहा। इस तरह जिला पुलिस का कुल रिस्पॉन्स टाइम 05.55 मिनट दर्ज किया गया। जिसकी वज़ह से पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सहारनपुर पुलिस को दूसरा पायदान हासिल हुआ। रैकिंग के आंकड़े सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने ज़वानों की हौंसलाअफजाई की और पहले पायदान पर आने के लिये आवश्यक निर्देश भी दिये।
बता दे कि सहारनपुर पुलिस के पीआरवी बेड़े (PRV Fleet) में कुल 69 वाहन है, जिनमें 50 चार पहिया वाहन और 19 दो पहिया वाहन शामिल है। इन्हीं वाहनों की मदद से शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ताओं तक पहुँचने में बेहतर मोबाइलजेशन (Mobileization) के लिये पीआरवी बेड़े का इस्तेमाल किया जाता है। शिकायत मिलने, फौरी कार्रवाई और मोबाइलजेशन के साथ शिकायतकर्ताओं तक पहुँचने के समय का आंकड़ा हर महीने निकला जाता है, जिसके आधार पर प्रदेशभर की जिला पुलिस (District Police) को रैकिंग दी जाती है। जिला पुलिस को मिलने वाली ये रैकिंग सीधेतौर पर उनकी परफॉर्मेंस से जोड़कर देखा जाता है। साथ ही इसी के आधार पर प्रदेश का पुलिसिया महकमा (Police Department) जिला पुलिस को आवश्यक निर्देश देता है।