French Open 2022: फाइनल में पहुँची कोको गॉफ, ग्रैंड स्लैम खिताब के लिये इगा स्विएटेक से होगी भिड़न्त

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): 18 वर्षीय अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने बीते गुरूवार (2 मई 2022) फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट (French Open Tournament) में रोलैंड गैरोस में महिला सिंगल सेमीफाइनल में इटली की मार्टिना ट्रेविसन को हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनायी। गुरुवार को मार्टिना ट्रेविसन (Martina Trevison) पर सीधे सेटों में जीत के साथ कोको गॉफ ने शानदार जीत दर्ज की। अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने के बाद अब कोको गॉफ (Coco Gauff) की भिड़न्त फ्रेंच ओपन खिताब के लिये दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विएटेक (Iga Swietec) से होगी।

18 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने मैच में 6-3, 6-1 से जीत हासिल की, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने पहली बार सेमीफाइनल में खेल रही थी। साल 2004 में मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) के विंबलडन जीतने के बाद गॉफ सबसे कम उम्र की ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनलिस्ट हैं। गॉफ ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि मैं अभी थोड़ा शॉक में हूं। मुझे नहीं पता था कि मैच के बाद कैसे रिएक्शन दूं। फिलहाल मेरे पास कहने के लिये शब्द नहीं हैं।”

https://twitter.com/rolandgarros/status/1532457776554749952

“मैं मुकाबले से पहले टेनिस कोर्ट में जाने से नहीं घबराई, जबकि मैं पूरे हफ़्ते नर्वस नहीं रही जो कि हैरत की बात है। मैं सुबह टहलने गयी, जिससे मेरा सिर हल्का हो गया और उसके बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ”।

गौरतलब है कि गुरूवार के सेमीफाइनल मैच में गैर-वरीयता प्राप्त इतालवी मार्टिना ट्रेविसन के आश्चर्यजनक रूप से खेल रही थी। इसी दौरान उनकी रनिंग काफी बेहतरीन दिखी। गॉफ जो कि इसी साल मार्च महीने में 18 साल के हो गये है, वो 2001 में किम क्लिजस्टर्स (Kim Clijsters) के बाद पेरिस में फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।

इसके अलावा पोलिश खिलाड़ी इगा नतालिया स्विएटेक मौजूदा वक्त में महिला टेनिस संघ (Women’s Tennis Association) की रैकिंग में विश्व नंबर 1 पायदान पर हैं और शीर्ष दस में स्थान पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। स्वीटेक साल 2020 फ्रेंच ओपन में चैंपियन थी और ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली पोलैंड (Poland) की पहली खिलाड़ी भी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More