Delhi LG विनय कुमार सक्सेना ने द्वारका अस्पताल के लिये कर्मचारियों की भर्ती को दी मंजूरी

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिये उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने द्वारका (Dwarka) में बनने वाले इंदिरा गांधी अस्पताल (Indira Gandhi Hospital) के लिये 900 से ज़्यादा मेडिकल और नॉन मेडिकल कर्मचारियों की भर्ती के लिये जरूरी मंजूरी को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही उपराज्यपाल ने रोहिणी में डॉ. बी.एस. मेडिकल कॉलेज के 76 अस्थायी स्टाफ को परमानेंट करने की मंजूरी भी जारी की, जिसका खुलासा राज निवास (Raj Niwas) के अधिकारियों ने किया। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से पेशेवर और प्रशिक्षित मानव संसाधनों को गुणवत्तापूर्ण रोजगार मिलेगा।

अधिकारियों के मुताबिक इंदिरा गांधी अस्पताल में सृजित 918 पदों में 144 टीचिंग फैकल्टी, 44 जूनियर रेजिडेंट, 369 नर्सिंग स्टाफ, 58 प्रशासनिक कर्मचारी और 273 सहायक कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें तकनीशियन, सहायक, नर्सिंग स्टाफ, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल पहले बनाया गया था, लेकिन इसे पूरी तरह से चालू नहीं किया जा सका।

राज निवास के अधिकारियों ने कहा कि एलजी ने अपनी समीक्षा बैठकों में सभी खाली सरकारी पदों को समयबद्ध तरीके से भरने पर जोर दिया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More