नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): ईरान के बाद सऊदी अरब ने भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व नेता नूपुर शर्मा द्वारा की गयी टिप्पणी के खिलाफ बात की, जिन्होंने पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) के बारे में बेहद भद्दी और दोयम दर्जें की बात कही थी। सऊदी ने इस मामले पर शर्मा को निलंबित करने के भाजपा के फैसले का भी स्वागत किया।
सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद (Saudi Arabia’s Foreign Minister Prince Faisal bin Farhan Al-Saud) की अगुवाई में सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान की निंदा की गयी और इस्लामिक विश्वासों और धर्म के सम्मान का आह्वान किया गया।
विवाद पर सऊदी ने अपना आधिकारिक रूख़ सार्वजनिक करते हुए कहा कि- “विदेश मंत्रालय भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की प्रवक्ता द्वारा दिये गये बयानों की निंदा करता है, जो कि पैगंबर मुहम्मद और शांति का अपमान करता है। इस्लाम और इससे जुड़े प्रतीकों समेत सभी धार्मिक शख्सियतों और प्रतीकों के प्रति हम किसी भी तरह का पूर्वाग्रह नहीं रखते है।”
बयान में आगे लिखा गया है कि, “मंत्रालय नूपुर शर्मा को उनके काम से निलंबित करने के लिये भाजपा द्वारा की गयी कार्रवाई का भी स्वागत करता है, और मंत्रालय विश्वासों और धर्म के सम्मान के लिये अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।”
बता दे कि नूपुर शर्मा की भद्दी टिप्पणियों को लेकर ईरान, कुवैत और कतर जैसे कई इस्लामिक मुल्कों में मोदी सरकार से नाराज़गी ज़ाहिर की थी। जिसका खामियाजा कुछ हद तक उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) को भुगतना पड़ा। बताया जा रहा है कि कतर के सुल्तान इस बात से इतने खफ़ा थे कि उन्होनें उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू से मुलाकात तक नहीं की। जिसकी वज़ह से मोदी सरकार (Modi government) को बैकफुट पर आना पड़ा। साथ ही बड़े पैमाने में भारत की छवि को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा।
बता दे कि ये प्रकरण ईरान, कुवैत और कतर जैसे अन्य खाड़ी देशों द्वारा पैगंबर मुहम्मद के बारे में शर्मा द्वारा की गयी टिप्पणियों की निंदा करने के कुछ ही घंटों बाद आया है। तीनों देशों ने विवाद के बीच शिकायत दर्ज कराने के लिये भारत के दूत को भी तलब किया था।
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने विवादास्पद ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) विवाद पर एक टेलीविजन बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसने इस्लामी समुदाय ने भारी आक्रोश पैदा कर दिया।
हाल ही में भाजपा ने किसी का नाम लिये बगैर कहा था कि वो सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास करती है। महासचिव अरुण सिंह (BJP General Secretary Arun Singh) ने कहा कि पार्टी किसी भी विचारधारा के खिलाफ है, जो अन्य धर्मों को नीचा दिखाती है। उन्होंने अपने बयान में लिखा कि, “भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है।”
बढ़ते विवाद के बीच भाजपा ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को पार्टी से निलंबित कर दिया। टीवी डिबेट के दौरान की गयी टिप्पणियों के बाद शर्मा के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गयी। उनके बयानों पर कतर और कुवैत (Qatar and Kuwait) से तीखी आलोचना की, जिन्होंने इस मामले के लिये भारत सरकार से सार्वजनिक माफी की मांग की।