US और दक्षिण कोरिया ने दागी आठ बैलिस्टिक मिसाइलें, कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): सियोल (Seoul) ने हाल ही में खुलासा किया कि उत्तर कोरिया के हथियारों के परीक्षण के जवाब में संयुक्त राज्य अमेरिका (US) और दक्षिण कोरिया ने आज (6 जून 2022) तड़के सुबह 4:45 बजे आठ बैलिस्टिक मिसाइल दागी। दक्षिण कोरियाई सेना (South Korean Army) का हवाला देते हुए योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि ये कार्रवाई उत्तर कोरिया के खिलाफ “सटीक हमले को अंजाम देने की ताकत और काबिलियत” को परखने के लिये की गयी थी।

बता दे कि ये घटनाक्रम ऐसे वक़्त में सामने आ रहा है, जब उत्तर कोरिया (North Korea) अंधाधुंध हथियारों के परीक्षण किये। जिसके ज़वाब में दक्षिण कोरिया ने अमेरिका की मदद से संयुक्त सैन्य अभ्यास किया, जिसके बाद बीते रविवार (5 जून 2022)  को अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर छोटी दूरी की आठ बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च कर उनकी ताकत को जांचा और परखा। इस कवायद के दौरान एक अमेरिकी जंगी विमानवाहक पोत (American warplane carrier) भी शामिल था।

दक्षिण कोरियाई सेना ने अपने एक बयान में कहा कि, “हमारी सेना उत्तर की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल के उकसावों की सिलसिलेवार धमकियों की निंदा करती है। इसके साथ ही कोरियाई प्रायद्वीप (Korean Peninsula) में सैन्य तनाव बढ़ाने वाले कृत्यों को तुरंत रोकने की गुज़ारिश करती है।”

गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करने के बावजूद प्योंगयांग (Pyongyang) ने इस साल अपने हथियार कार्यक्रम को अपग्रेड करने की मुहिम पर दोगुनी रफ्तार से काम कर रहा है। अधिकारियों और विश्लेषकों की चेतावनी के साथ कि उत्तर कोरियाई शासन नये परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है, दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति यूं सुक-योल (President Yoon Suk-yol) ने प्योंगयांग के उकसावे के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पिछले महीने खत्म हुई एशिया यात्रा के बाद उत्तर कोरिया ने तीन मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक अब तक की सबसे बड़ी आईसीबीएम मिसाइल ह्वासोंग-17 (ICBM Missile Hwasong-17) शामिल थी। नतीजतन वाशिंगटन (Washington) ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के एक प्रस्ताव के नाकाम होने के बाद लॉन्च से जुड़े कई उत्तरी कोरियाई अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिये, क्योंकि चीन और रूस (China and Russia) ने सुझाव को वीटो कर दिया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More