Controversial Remarks of Nupur Sharma: भारत की सफाई के बावजूद इस्लामिक मुल्कों में नाराज़गी का माहौल

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी (Controversial Remarks) को लेकर पैदा हुआ विवाद जल्द खत्म होता नहीं दिख रहा है। अरब दुनिया द्वारा फिलहाल राजनयिक हमला लगातार जारी है। संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन और इंडोनेशिया इस्लामी राष्ट्रों (Islamic nations) की सूची में शामिल हो गये हैं और इस्लाम के संस्थापक (Prophet Muhammad Sahab) के अपमान की लगातार निंदा कर रहे हैं। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ‘इस्लामी धर्म के प्रतीकों के खिलाफ पूर्वाग्रह की जमकर आलोचना की। मंत्रालय ने आस्था और धर्म के सम्मान के लिये अपना रूख़ साफ किया। इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा को निलंबित करने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया।

यूएई के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय (MoFAIC) ने आज (7 जून 2022) को नैतिक और मानवीय मूल्यों और सिद्धांतों के उल्ट सभी प्रथाओं और मान्यताओं का मजबूती से विरोध करने की पुष्टि की। यूएई (UAE) ने धार्मिक प्रतीकों का सम्मान करने और उनका उल्लंघन नहीं करने के साथ-साथ अभद्र भाषा और हिंसा का सामना करने के उकसावे की ओर भारत सरकार का ध्यान खींचा।

इस बीच भारत सरकार (Indian government) ने इस्लामी देशों के गुस्से को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि आपत्तिजनक ट्वीट और बयानों से खुद को अलग करते हुए कहा कि ये सभी भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये ‘शरारती तत्वों’ के विचार थे। भाजपा प्रवक्ता को अब पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, जबकि दूसरे को निलंबित कर दिया गया है।

मामले की 10 अहम बातें

1. कतर, सऊदी अरब, पाकिस्तान, कुवैत, ओमान, यूएई, ईरान, जॉर्डन, मालदीव, अफगानिस्तान, बहरीन और इंडोनेशिया (Bahrain and Indonesia) समेत अन्य देशों ने भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान की निंदा की। उन्होंने इस तरह की अपमानजनक बयानों की मंजूरी देने के लिये भारत सरकार से माफी की मांग की।

2. तालिबान (Taliban) की अगुवाई वाला अफगानिस्तान (Afghanistan) भी भाजपा के दो पूर्व प्रवक्ताओं द्वारा की गयी टिप्पणी की निंदा में शामिल हो गया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid) ने अपने ट्वीट में कहा कि, “अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात (Islamic Emirate) भारत में सत्ताधारी दल के प्रवक्ता द्वारा इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता है।”

3. इंडोनेशिया के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया कि दो भारतीय राजनेताओं द्वारा ‘अपमानजनक टिप्पणी’ की निंदा करने वाला संदेश जकार्ता में भारतीय दूत को दिया गया है।

4. बीते रविवार (6 जून 2022) को खाड़ी में भारतीय सामानों के बहिष्कार के लिये सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने आह्वान के बीच खाड़ी देशों में भारतीय दूतों को तलब किया गया।

5. नई दिल्ली में कतर दूतावास (Qatar Embassy in New Delhi) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मोदी सरकार को सार्वजनिक रूप से ऐसे बयानों से दूरी बनानी चाहिये। रॉयटर्स ने अधिकारी के हवाले से कहा कि, “हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने से आर्थिक संबंधों पर सीधा असर पड़ सकता है।”

6. बहरीन (Bahrain) ने ‘पार्टी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा को निलंबित’ करने के भाजपा के फैसले का स्वागत किया और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘किसी भी निंदनीय अपमान’ की निंदा करने की जरूरत पर बल दिया, जो ‘धार्मिक घृणा को उकसाने’ के बराबर था।

7. जॉर्डन (Jordan) के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट जारी कर भाजपा के प्रवक्ता द्वारा जारी पैगंबर पर अपमानजनक बयानों की ‘कड़े शब्दों में’ निंदा की।

8. एक अलग बयान में मक्का (Mecca) में ग्रैंड मस्जिद के मामलों के लिये जनरल प्रेसीडेंसी और मदीना (Medina) में पैगंबर की मस्जिद ने सोमवार (7 जून 2022) को पैगंबर के खिलाफ भाजपा के प्रवक्ता द्वारा किये गये “अपमानजनक बयानों” की निंदा की।

9. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) ने सोमवार को नुपूर शर्मा के बयानों की खुलकर आलोचना की। कतर द्वारा अब निलंबित और निष्कासित भाजपा नेताओं द्वारा की गयी। विवादास्पद बयान पर खुली माफी की मांग करते हुए कहा कि लोगों को प्रधान मंत्री और आरएसएस (RSS) प्रमुख की बातों पर ध्यान देना चाहिये। साथ ही उन्होनें भारत की समावेशी परंपरा को मजबूत करने का आह्वान किया।

10. बीजेपी (BJP) ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी ‘किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान या अपमान करने वाली किसी भी विचारधारा के खिलाफ है’ और ‘ऐसे लोगों या मान्यता हम बढ़ावा नहीं देते है’

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More