न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): Weather Forecast: पाकिस्तान की ओर से चल रही शुष्क और गर्म पश्चिमी हवाओं की वज़ह से उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में आगामी गुरूवार (9 जून 2022) तक लू चलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में बांदा और फतेहगढ़ (Banda and Fatehgarh) देश में सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान क्रमश: 46.8 डिग्री सेल्सियस और 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा अधिकतम 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि मध्य प्रदेश के खजुराहो और नौगांव (Khajuraho and Naugaon) में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली (Haryana and Delhi) में गुरूवार तक लू चलने की पुख़्ता संभावना है।
मौसम कार्यालय ने अगले दो दिनों के लिये ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और उत्तरी झारखंड (Vidarbha and North Jharkhand) में लू के हालातों की भविष्यवाणी की है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 29 मई को केरल पहुंचा था और मंगलवार (7 जून 2022) से इसके रफ्तार और आगे बढ़ने की उम्मीद है।
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, दक्षिण कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश (South Karnataka and Coastal Andhra Pradesh) में अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंदरूनी ओडिशा, मराठवाड़ा और जम्मू-कश्मीर (Marathwada and Jammu and Kashmir) में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है।
दूसरी ओर सिक्किम, बिहार के पूर्वी हिस्सों, तमिलनाडु, रायलसीमा (Rayalaseema), केरल, दक्षिण कोंकण, गोवा और दक्षिण महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि 2022 के प्री-मानसून के दौरान गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिये लंबा शुष्क और गर्म मौसम था।
राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों के साथ-साथ गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ (Saurashtra and Kutch) के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी देखी गयी। हालांकि राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कभी-कभार बारिश हुई, लेकिन वो लोगों को चिलचिलाती गर्मी से लंबे समय तक राहत देने में नाकाम रहे।
पिछले 24 घंटों में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands), तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से और केरल के ज़्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम की बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। वहीं मध्य प्रदेश और दिल्ली (Madhya Pradesh and Delhi) के कुछ हिस्सों में लू से लेकर भीषण गर्मी के हालात बने हुए है।