न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Saharanpur Police: बीते मंगलवार (7 जून 2022) को बिहारीगढ़ थाना पुलिस (Biharigarh Police Station) ने बड़ी कार्रवाई को पूरा हुए लंबी चली मुठभेड़ के बाद दो घायल गौतस्करों को धरदबोचा। इस शानदार कारनामें को थानाध्यक्ष मनोज चौधरी (SHO Manoj Chowdhary) की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने अंजाम दिया। बता दे कि ग्राम कुरडीखेडा नदी पर चैकिंग पिकेट लगी हुई थी। इसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी जयबीर सिंह (SWAT Team In-Charge Jaibir Singh) और सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह (Surveillance In-Charge Ajab Singh) अपनी टीम के साथ एसएचओ के पास पहुँचे और उन्होनें बताया कि उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली है कि कुछ बदमाश एक गाय को लेकर ताल्हापुर के पास एक बाग की तरफ गये है, मामला साफतौर पर गौकशी का लगता है। इसी सूचना पर फौरी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम हरकत में आ गयी।
पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर निशानदेही कर मौके पर पहुँच गयी। इस दौरान पुलिस टीम ने अपने गाड़ी को कुछ खड़ा करके दबे पाँव बतायी हुई जगह पर पहुँच गयी। मौके पर देखने को मिला कि सुन्दरपुर शाकुम्भरी रोड (Sunderpur Shakumbhari Road) पर ग्राम ताल्हापुर से पहले बाग में चार लोग एक गौवंश को रस्सी से बाधँकर नीचे गिरा रहे है। जिसके बाद उनका गौकशी करने का इरादा था। तभी पुलिस टीम ने बदमाशों को ललकारते हुए पकड़ने की कोशिश की, जिसके ज़वाब में बदमाशों ने पुलिस टीम को जान मारने की कोशिश करते हुए हथियार निकाल लिये और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली हेड कांस्टेबल देवेन्द्र (Head Constable Devendra) की दाहिनी बाजू में लगी।
कांस्टेबल देवेन्द्र को गोली लगने पर पुलिस टीम ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा। जिस बदमाश नहीं माने। इस पर पुलिस ने ललकारते हुए घेराबन्दी शुरू कर दी और सिखलाये गये तरीके से अपनी आत्मरक्षा में संतुलित फायर किया। इस बीच एक गोली थानाध्यक्ष मनोज चौधरी को बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी और मुठभेड के दौरान पुलिस की एक गोली बदमाश सलमान के दाहिने पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। दूसरे बदमाश हसीन के बांयें पैर में पुलिस की गोली लगी। इस बीच मौके से बदमाश शुऐब फरार होने लगा तो उसे भी पकड़ लिया गया।
मुठभेड़ खत्म होने पर हेड कांस्टेबल देवेन्द्र और दोनों घायल बदमाशों को तुरन्त इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से पुलिस टीम ने दो तमंचे, तीन खोखा कारतूस, सैन्ट्रो कार, पाँच जिन्दा कारतूस, जिन्दा गाय, चाकू, रस्सा, गौवंश कटान के लिये कुल्हाड़ा और दो मोटरसाइकिलें बरामद की।
पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने बताया कि हम तीनों ने और फरार साथी सद्दाम ने करीब 15 -16 दिन पहले गांव अब्दुल्लापुर (Village Abdullahpur) के जंगल में भी एक गौवंश की हत्या की थी। जिसका मांस अलग अलग जगहों पर जाकर बेच दिया। मुठभेड़ वाले दिन भी हम सभी गौवंस की हत्या कर गोमांस को ले जाकर अलग अलग जगहों पर बेचने वाले थे, उससे पहले ही पुलिस टीम ने हमें गिरफ्तार कर लिया।
शुरूआती छानबीन में सामने आया कि बदमाश सलमान, हसीन और शोएब बेहद शातिर किस्म के अपराधी है। इन पर कई संगीन धाराओं के तहत जिले में कानूनी मामले चल रहे है। जिला पुलिस को इनका लंबा अपराधिक रिकॉर्ड मिला है। जिनमें ये आर्म्स एक्ट, जुआ अधिनियम, गौवध अधिनियम, और आईपीसी के कई धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई के सामना कर रहे है। बता दे कि पुलिस अब काफी सरगर्मी से मामले में फरार बदमाश सद्दाम (Saddam) को तलाश रही है, जिसकी धरपकड़ के लिये संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।