न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): जामिया नगर (Jamia Nagar) की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग लग गयी। खब़र लिखे जाने तक दमकल की कुल सात गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी। मामले पर दिल्ली दमकल सेवा (Delhi Fire Service) ने कहा कि, अब तक कुल 10 कारें, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नये ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा जलकर खाक हो गये। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है।
दिल्ली दमकल सेवा ने आगे कहा कि – “आग पर काबू पा लिया गया है। आग में कई गाड़ियां जलकर खाक हो गयी, और कई ई-रिक्शा (E-Rickshaw) जलकर राख हो गये हैं”।
बता दे कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में लू के थपेड़ों के बीच आग लगने की वारदातों का सिलसिला देखा गया है। इसी सिलसिले में पहले पिछले महीने बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके (Mundka locality) में चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गयी थी और 12 घायल हो गये थे।