Insult of Prophet Muhammad: सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के मामले में नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल और सबा नकवी पर दिल्ली में मामला दर्ज

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Insult of Prophet Muhammad: दिल्ली पुलिस ने भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, पत्रकार सबा नकवी (Naveen Kumar Jindal, Journalist Saba Naqvi) समेत कई अन्य लोगों पर कथित तौर पर नफरत फैलाने, धार्मिक समूहों को उकसाने और सार्वजनिक शांति बिगाड़ने के लिये मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि देश के सामाजिक ताने-बाने से समझौता करने वाले सोशल मीडिया पर घृणित सामग्री पोस्ट करने में इन सभी की लोगों की भूमिका की जांच की जायेगी।

इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि साइबर स्पेस में अशांति पैदा करने के इरादे से झूठी सूचनाओं को बढ़ावा देने के लिये पुलिस विभिन्न सोशल मीडिया संस्थाओं पर इन सभी की भूमिका की जांच करेगी। इस मामले में नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान (Shadab Chauhan), सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम (Maulana Mufti Nadeem), अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन (Anil Kumar Meena and Pooja Shakun) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (IFSO) केपीएस मल्होत्रा ​​ने कहा कि कई धर्मों के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के बाद ये प्रकरण सामने आ रहा है। बता दे कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान को लेकर एक दर्जन से ज़्यादा अरब देशों (Arab countries) ने आपत्ति जतायी। भाजपा ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। पार्टी ने जिंदल को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया, जिन्होंने पैगंबर के खिलाफ विवादास्पद ट्वीट लिखा था।

इस कदम का ऐलान करने से पहले भाजपा ने कहा था कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी ऐसी विचारधारा को बढ़ावा नहीं देती है, जो अन्य धर्मों का अपमान करती हो। अरब देशों के जवाब में विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने कहा था कि विवादस्पद बयान केंद्र सरकार के विचार नहीं थे, बल्कि फ्रिंज ऐलीमेंट (शरारती तत्वों) के थे।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More