बिजनेस डेस्क (राजकुमार): Stock Market: आज (9 जून 2022) सेंसेक्स में इंफ्रा, बैंकिंग और आईटी शेयरों की बिकवाली में दबाव के चलते अस्थिर कारोबार देख गया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.06 प्रतिशत नीचे यानि कि 34.73 अंकों की गिरावट के साथ 11.36 बजे के आसपास 54,857.76 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो कि बीते कारोबारी दिन के 54,892.49 अंक पर बंद हुआ था।
इससे पहले सेंसेक्स ने आज दिन की शुरूआत लाल निशान पर 54,514.17 अंकों के साथ की और सुबह के कारोबार में ये 54,507.41 अंक के निचले स्तर पर आ गया। दिन के शुरूआती कारोबार में सेसेंक्स हरे निशान पर पहुँचकर 55,010.89 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेसेंक्स लगातार पांचवें सत्र में लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। बीते बुधवार (8 जून 2022) को सेसेंक्स में 214.85 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी।
महंगाई पर काबू पाने के लिये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बीते बुधवार को रेपो रेट (Repo Rate) में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की। इससे निवेशकों (Investors) का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी (Broad Nifty of National Stock Exchange) 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 500.90 अंकों के नुकसान पर साथ 16,355.35 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो बीते कारोबारी सत्र (Trading Session) इसने 16,356.25 अंकों पर कारोबार समेटा था।
निफ्टी ने दिन के शुरूआत लाल निशान पर 16,263.85 अंकों के साथ की और सुबह के कारोबार में ये 16,243.85 अंकों के निचले स्तर पर आ गया। आज इंफ्रा, बैंकिंग और आईटी शेयरों (Infra, banking and IT stocks) में भारी बिकवाली का भारी दबाव देखा गया। इस दौरान टाटा स्टील (Tata Steel) 2.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1055.45 रुपये पर बंद हुआ। एशियन पेंट्स (Asian Paints) 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 2664.25 रुपये पर बंद हुआ। अल्ट्रा टेक सीमेंट (Ultra Tech Cement) 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 5470.50 रुपये पर बंद हुआ।
भारतीय स्टेट बैंक 1.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 464.30 रुपये पर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस 1.37 फीसदी गिरकर 5870.35 रुपये पर आ गया। एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडिया (Bajaj Finserv and Nestle India) सेंसेक्स में धड़ाम से गिरने वाले शेयरों में खासतौर से शुमार थे।
सेंसेक्स का हिस्सा रहे 30 शेयरों में से सिर्फ 10 ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) 1.23 फीसदी बढ़कर 2757.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज (Dr Reddy’s Laboratories) के शेयर 2.84 फीसदी बढ़कर 4319.35 रूपये पर पहुंच गये। मारुति सुजुकी के स्टॉक 1.27 फीसदी उछलकर 7993 रूपये पर पहुंच गये। मुनाफा कमाने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, आईटीसी, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस (Hindustan Unilever and Infosys) शुमार थे।