न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): हाल ही में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने एक बड़े अन्तर्राज्जीय गिरोह (Interstate Gang) का पर्दाफाश किया, जिनके तार गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, बरेली, रामपुर, आगरा, अलीगढ, ऋषिकेश और हरिद्वार (Rishikesh and Haridwar) से जुड़े हुए बताये जा रहे है। मामला बीते बुधवार (8 जून 2022) का बताया जा रहा है। जब कुछ हथियारबंद बदमाशों ने कस्बा गागलहेड़ी (Kasba Gagalhedi) इलाके में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) के सामने से 01 शख़्स से 01 लाख 23 हजार रूपये लूट लिये। मामले में पीड़ित जावेद की लिखित तहरीर पर जिला पुलिस ने आईपीसी की धारा 392/506 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।
इसी क्रम में पुलिस टीम को बीते गुरूवार (9 जून 2022) को जानकारी हासिल हुई कि उक्त वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश भगवानपुर रोड हाईवे फ्लाई ओवर (Bhagwanpur Road Highway Flyover) पर आने वाले है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर इलाके की निशानदेही कर घेरेबंदी कर दी। इस दौरान जब बदमाश मौके पर पहुँचते तो पुलिस से खुद को घिरता देख उन्होनें पुलिस पार्टी पर फायर खोल दिया। पुलिस पार्टी ने बदमाशों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। कुछ देर चली मुठभेड़ की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों पर काबू पाते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।
गिरफ्त में आये अभियुक्तों का नाम अनुज वर्मा और हनी वर्मा (Anuj Verma and Honey Verma) बताया जा रहा है, जो कि मुरादाबाद (Moradabad) के रहने वाले है। तीसरे अभियुक्त का नाम अनिल राय है, जो कि बिहार के छपरा (Chhapra of Bihar) का निवासी है। पुलिस टीम ने बरामदगी में लूट के 50,000/-रुपये, 315 बोर के 3 अवैध तमंचे, 4 खोखा कारतूस, 8 जिन्दा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गयी आई-10 कार (नं0 यूपी 16 जेड-4857) को जब़्त कर लिया है। अपने इकबालिया बयान में बदमाशों में लूट में शामिल होने की बात कबूल की। साथ ही बताया कि लूट के कुछ पैसे उन्होनें खर्च कर दिये।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के तुरन्त बाद घायल बदमाशों और जख़्मी कांस्टेबल मोंटी चौधरी (Constable Monty Choudhary) को मौके से प्राथमिक उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। बता दे कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि पकड़े गये तीनों अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के अपराधी है, जिनका लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। साथ तीनों ने मिलकर कई राज्यों में अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिला पुलिस ने इस मुठभेड़ को थाना प्रभारी गागलहेड़ी सुबे सिंह की अगुवाई में अंजाम दिया।