न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसे वाला की पिछले महीने पंजाब के मनसा जिले में आठ शार्पशूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसे वाला महिंद्रा थार एसयूवी (Mahindra Thar SUV) में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कि तभी दो कारों ने उन्हें रोका जिसमें से उतरे हमलावरों उन पर गोलियां बरसा दीं। उन्हें लगभग 30 बार गोलियां मारी गयी। मामले में कई राज्यों की पुलिस साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी है।
दिल्ली पुलिस ने बीते गुरूवार (9 जून 2022) को कहा कि सिद्धू मूसे वाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) का हाथ है। उन्होंने हत्या के लिये कनाडा स्थित गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार (Gangster Satinderjit Singh aka Goldie Brar) को भी जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक बड़ी कामयाबी के साथ हरकमल रानू को भटिंडा से गिरफ्तार किया।
कौन हैं हरकमल रानू?
पुलिस के मुताबिक हरकमल रानू उन आठ हमलावरों में से एक है, जिन्होंने सिद्धू मूसे वाला उर्फ शुभदीप सिंह (Shubhdeep Singh) की कार को रोका और उन्हें गोली मार दी। कुख्यात शार्पशूटर रानू (Sharpshooter Harkamal Ranu) पंजाब के भटिंडा (Bathinda) कस्बे की रहने वाला है। हालांकि उनके परिवार ने दावा किया कि उन्होंने ही हरकमल रानू को पुलिस को सौंप दिया था। हरकमल सिंह रानू के दादा गुरूचरण ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
हरकमल सिंह रानू के दादा गुरचरण सिंह (Gurcharan Singh) ने मीडिया को बताया कि उसने हरकमल को पुलिस को सौंपने से पहले उससे बात की थी और उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अपना हाथ होने से इनकार किया था। इस मामले में ये दसवीं गिरफ्तारी है।
मामले में गिरफ्तार एक अन्य गैंगस्टर संदीप केकड़ा ने कथित तौर पर आठ हमलावरों को सिद्धू मूसे वाला के बारे में जानकारी दी थी। मूसे वाला को अपने घर से मौका-ए-वारदात तक पहुंचने में 15 मिनट का वक़्त लगेगा। बताया जा रहा है कि संदीप केकड़ा बठिंडा का रहने वाला है।
इस बीच केंद्र ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी किया। वारदात के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी बराड़ ने ली। वो 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा (Canada) गया था और वहां से वो अपनी गैरकानूनी गतिविधियां चला रहा है।