एजेंसियां/न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): China Taiwan Crisis: चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंघे ने बीते शुक्रवार (10 जून 2022) को अमेरिका को चेतावनी दी कि ताइवान की आज़ादी के ऐलान के हालात में बीजिंग “जंग शुरू करने से नहीं हिचकिचायेगा”। बता दे कि ये चेतावनी तब सामने आयी जब उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Defence Secretary Lloyd Austin) के साथ अपनी पहली आमने-सामने बैठक की। ये बैठक सिंगापुर (Singapore) में शांगरी-ला डायलॉग सुरक्षा शिखर सम्मेलन (Shangri-La Dialogue Security Summit) से इतर हुई।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान (Chinese Defence Ministry spokesman Wu Qian) ने बैठक के दौरान मंत्री (Chinese Defence Minister Wei Fenghe) के हवाले से कहा कि- ताइवान की अपनी सरकार है लेकिन चीन द्वीप राष्ट्र को अपने इलाके के तौर पर देखता है। वेई ने ऑस्टिन को चेतावनी दी कि “अगर कोई ताइवान को चीन से अलग करने की हिम्मत करता है तो चीनी सेना निश्चित तौर पर जंग शुरू करने से कतई नहीं हिचकेगी।
चीनी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक चीनी मंत्री ने कसम खायी कि बीजिंग किसी भी ऐसी साज़िश को कुचल देगा, जो कि ‘ताइवान की आज़ादी’ की साजिश से जुड़ा होगा। उन्होंने “इस बात पर जोर दिया कि ताइवान चीन का ताइवान है… चीन को काबू में करने के लिए ताइवान का इस्तेमाल किसी को भी नहीं करने दिया जायेगा।”
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुताबिक ऑस्टिन ने “(ताइवान) जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता के महत्व की पुष्टि की और यथास्थिति में एकतरफा बदलाव का विरोध किया साथ ही (चीन) को ताइवान की ओर अस्थिर करने वाली कार्रवाइयों से परहेज करने का आह्वान किया”
बता दे कि हाल ही में ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (ADIZ) में चीनी लड़ाकू विमानों द्वारा बार-बार वायु सीमा का उल्लंघन देखा गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) पिछले महीने जापान की यात्रा के दौरान दशकों से चली आ रही अमेरिकी नीति को तोड़ते हुए दिखाई दिये, जब उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर चीन द्वारा हमला किया जाता है तो वाशिंगटन (Washington) सैन्य रूप से ताइवान की रक्षा करेगा।