न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police लगातार धरपकड़ की मुहिम चलाये हुए है। इसी क्रम में चैकिंग अभियान के दौरान गंगोह थाना पुलिस (Gangoh Police Station) ने 4 नामी बदमाशों को धरदबोचा, जिसके पास से अवैध हथियारों की बरामदगी (Illegal Arms Seizure) भी की गयी है। पकड़े गये बदमाशों का नाम गफ्फार उर्फ कालू, सोनू, आशिक और सागर बताया गया है। इन्हें बीते बुधवार (15 जून 2022) जंगल ग्राम शाकरौर से पकड़ा गया। शुरूआती छानबीन में सामने आया है कि इनके खिलाफ पहले से ही 393/307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने चारों को ठीक उस वक़्त हिरासत में लिया, जब किसी बड़ी वारदात को अंज़ाम देने वालो थे। मौके पर इनके पास से 315 बोर का देशी तमन्चा, एक राउंड जिंदा कारतूस (Live Cartridges), एक पोनिया और दो छुरे बरामद किये गये है। बता दे कि ये सभी पेशेवर अपराधी है, जिनके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त गफ्फार आईपीसी (IPC) की धारा 398/401 और 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत नामजद है। सोनू के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) की धारा 3/25 के तहत कानूनी कार्रवाई चल रही है। आशिक को आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 और सागर को भी आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत कानूनी कार्रवाई चल रहा है।
फिलहाल थाना गंगोह ने इन सभी के खिलाफ नये सिरे से केस दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया है। साथ ही चारों को जल्द ही कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा। बता दे कि इन सबकी गिरफ्तारी वरिष्ठ उप-निरीक्षक प्रवीण कुमार शर्मा (Senior Sub-Inspector Praveen Kumar Sharma) की अगुवाई वाली पुलिस टीम (Police Team) ने की।