न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): UP Police: उत्तर प्रदेश के कई अहम शहरों में जुमे की नमाज और ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस के आला अधिकारी ड्रोन से निगरानी बनाये हुए है।
जहां शुक्रवार की नमाज के लिये सूबे में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, वहीं राज्य सरकार ने किसी भी छिटपुट विरोध-प्रदर्शन रोकने के लिये एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया। साथ ही राज्य में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीएसी की 200 और रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) की 50 कंपनियों को भी तैनात किया गया है।
प्रयागराज (Prayagraj), कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद (Moradabad) और सहारनपुर में सुरक्षा को लेकर प्रदेश पुलिस ने खास इंतज़ाम किये है। बता दे कि बीते 10 जून को कुछ जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में अब तक नौ जिलों में 357 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। सहारनपुर में एसएसपी आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) खुद ग्राउंड जीरो पर ज़मीनी तैयारियों का जायजा लेते हुए देखे गये।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान (Additional Chief Secretary Home Avnish Awasthi and DGP DS Chauhan) ने वरिष्ठ पुलिस और जिला अधिकारियों से कहा है कि आज (17 जून 2022) किसी भी तरह की ढिलाई बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। राज्य के एक गृह अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर ट्रैडीं न्यूज को बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा गया है कि वो अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्रमुख धार्मिक नेताओं के साथ सहयोग और संवाद कायम करें।
सभी संवेदनशील जगहों पर जरूरत के मुताबिक सीसीटीवी, वीडियो कैमरा और ड्रोन का इस्तेमाल लगातार किया जा रहा है। एडीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि 53 जिलों की पहचान दो श्रेणियों के तहत की गयी है: अति संवेदनशील और संवेदनशील।
24 अति संवेदनशील जिलों में प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या और वाराणसी (Ambedkar Nagar, Ayodhya and Varanasi) हैं जबकि 29 संवेदनशील जिलों में एटा, मैनपुरी, कन्नौज, बाराबंकी (Mainpuri, Kannauj, Barabanki) और अन्य शामिल हैं।
एडीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि, “ये 53 जिले शुक्रवार को डीजीपी मुख्यालय की निगरानी में रहेंगे। ड्रोन का इस्तेमाल अतिसंवेदनशील जिलों की संकरी गलियों और तंग रास्तों में निगरानी के लिये किया जायेगा।”
इस अलावा प्रदेश पुलिस की साइबर क्राइम टीमें सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी बनाये हुए हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों से अपमानजनक या भड़काऊ टिप्पणी पोस्ट नहीं करने या ऐसे वीडियो अपलोड न करने की अपील की। इसके बावजूद कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
इसी क्रम में आजमगढ़ (Azamgarh), बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, मेरठ, आगरा और मथुरा (Agra and Mathura) में पुलिस ने मॉक ड्रिल की, जबकि धर्मगुरूओं ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।