Agnipath Protest Update: देशभर में दिखा रहा है अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): बिहार में अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) के खिलाफ आज (17 जून 2022) को आंदोलन तेज हो गया, भीड़ ने कम से कम बीस ट्रेनों के कोचों में आग लगा दी। आंदोलनकारियों ने रेल और सड़क यातायात बाधित कर दिया और भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस और जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेनों में आग लगा दी। कई संगठनों ने फैसला वापस लेने के लिये नरेंद्र मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया।

उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia in Uttar Pradesh) जिले में भीड़ ने खाली ट्रेन में आग लगा दी। वो अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे थे। इस बीच हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ (Ballabgarh) इलाके में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिये रोक दिया। हिंसा के बीच देशभर में करीब 200 ट्रेन सेवायें प्रभावित हुई, जिसकी वज़ह  35 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इस बीच गुड़गांव में धारा 144 लागू कर दी गयी है। सिकंदराबाद में पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी क्योंकि प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर धावा बोलने की कोशिश में थे।

अग्निपथ योजना पर सेना प्रमुख ने कहा कि “पहला अग्निवीरों का दल दिसंबर (2022) तक हमारे रेजिमेंटल केंद्रों में शामिल हो जायेगा और अगले साल के मध्य तक हमारे ऑप्रेशनल और गैर ऑप्रेशनल सेन्टरों में इनकी तैनाती कर दी जायेगी”। बता दे कि तेलगांना, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश (Rajasthan and Madhya Pradesh) में धीरे-धीरे ये प्रदर्शन बढ़ते दिख रहे है।

Agnipath Scheme Protest से जुड़े अहम घटनाक्रम और बयान

  • मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में अग्निपथ स्कीम का विरोध हिंसक हो गया। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक रेलवे स्टेशन के पास आज सैकड़ों प्रदर्शनकारी पटरियों पर जमा हो गये और जमकर पथराव कर दिया। इस हिंसा में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने मीडिया को बताया कि, “शहर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर भीड़ के करीब 600 युवा जमा हो गये, जिससे रेलवे प्रशासन को कुछ ट्रेनों को रोकना पड़ा।”

  • सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) पर अग्निपथ का विरोध हुआ। तेलंगाना (Telangana) की राजधानी शहर के पास रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धावा बोलने की कोशिश में पुलिस की गोलीबारी में एक शख़्स की मौत हो गयी है। पुलिस ने तेलंगाना के सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया है। नामपल्ली, काचीगुडा रेलवे स्टेशनों पर जहां सुरक्षा कड़ी कर दी गयी, वहीं कांजीपेट और जंगांव रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बलों को भेजा दिया गया।

  • दिल्ली के आईटीओ मेट्रो स्टेशन, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट एहतियात के तौर पर बंद कर दिये गये हैं। अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) ने आज को दिल्ली के आईटीओ में मोदी सरकार के खिलाफ धरना दिया।

  • बिहार के बेतिया में बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आयी।

  • प्रदर्शनकारियों ने लखीसराय और समस्तीपुर स्टेशनों पर नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस और नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कम से कम 20 डिब्बों में आग लगा दी। उन्होंने बक्सर, भागलपुर और समस्तीपुर में कई हाइवे पर भी जाम लगा दिया। वहीं बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की 8 बोगियों में भी आग लगा दी गयी। घटना से संबंधित कोई हताहत नहीं हुआ।

  • रेलवे सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि- पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे छात्रों के आंदोलन के कारण 8 ट्रेन सेवाएं प्रभावित; 12335 मालदा टाउन – लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा – नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। विरोध प्रदर्शन के कारण देशभर में करीब 200 ट्रेनों पर इसका सीधा असर पड़ा। 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 13 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।

  • अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार का विरोध हाजीपुर रेलवे स्टेशन (Hajipur Railway Station) पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

  • केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister of State Rajiv Chandrashekhar) ने अग्निवीर योजना की तारीफ की।उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना बेहद जरूरी सुधार है और इससे सशस्त्र बलों की औसत आयु कम होगी। उन्होंने ट्वीट किया, “जो लोग इस रास्ते पर चल रहे हैं या जो आर्मी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें बतौर सैनिक छोटा कार्यकाल देने का मौका मिलेगा।”

  • प्रदर्शनकारियों ने ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, स्टॉल और अन्य रेलवे संपत्ति में आग लगा दी। प्रदर्शनकारी अग्निपथ योजना को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है।

  • हरियाणा के नारनौल (Narnaul of Haryana) में पुलिस ने अग्निपथ भर्ती योजना के प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। नारनौल के डीएसपी नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदर्शनकारी शहर में धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं।

  • सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जायेगा। ये फैसला हमारे कई युवा, ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिये एक मौका देगा, जो कोरोना महामारी के बावजूद आर्मी भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन आर्मी भर्ती रैलियां बीते दो सालों COVID प्रतिबंधों के कारण पूरी नहीं हो सकी।

  • सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आज अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा में सैकड़ों युवकों ने एक ट्रेन में आग लगा दी और स्टेशन में तोड़फोड़ की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More