न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): देशभर में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार हिंसक होता जा रहा है। देश के युवा अलग-अलग राज्यों में जमकर आन्दोलन कर रहे है। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते सरकारी सम्पति को नुक्सान पहुचाया जा रहा है। ऐसी ख़बरें है कि कहीं बसों को तोड़ा जा रहा है, कहीं ट्रेनों में आग लगाईं जा रही है तो कहीं दुकानों को लूटा जा रहा है।
इसी बीच सहारनपुर पुलिस ने SSP आकाश तोमर (Akash Tomar) के दिशा-निर्देशों पर जनपद में एक शानदार मुहीम शुरू की है जिसके चलते सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस द्वारा एन्टी सबोटाज चेक टीम, स्वाट टीम, पुलिस बल, जी0आर0पी0, आर0पी0एफ के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रभावी चेकिंग की गयी तथा रेलवे स्टेशन तथा स्टेडियम के आसपास पैदल गश्त किया गया।
टीम द्वारा आमजन एवं स्टेडियम में पुलिस/आर्मी की तैयारी कर रहे युवकों को अग्निपथ स्कीम के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी देते हुए विरोध प्रदर्शन न करने हेतु समझाया गया साथ ही साथ शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीड-भाड वाले स्थानो/महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि में सघन चेकिंग की गयी।
भटके हुए युवा को सही रास्ता दिखाना भी सरकार और प्रशासन की ही जिम्मेदारी है। ऐसे माहौल में जब लगातार सरकार के विरोध युवाओं में रोष का माहौल है तो प्रशासन की ओर से इस प्रकार की मुहीम बेहद महतवपूर्ण हो जाती है।