न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह (Bhaderwah of Jammu and Kashmir) में आज (18 जून 2022) सुबह 7 बजे से कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी गयी। शहर भर में हालात लगभग शांतिपूर्ण बने हुए है। बता दे कि डोडा जिले (Doda District) के भद्रवाह में नौ जून को कर्फ्यू लगा दिया गया था, पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Suspended BJP spokesperson Nupur Sharma) की टिप्पणी और उनके समर्थन में स्थानीय दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था।
स्थानीय अधिकारियों ने सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू (Curfew) में ढील का ऐलान करते हुए कहा कि एहतियात के तौर पर आज सभी शैक्षणिक संस्थान 10वें दिन भी बंद रहेंगे और सोमवार को फिर से इन्हें खोल जाने की संभावना है। डोडा में नौ दिनों तक बंद रहने के बाद भद्रवाह को छोड़कर ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गयी। वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा दिन में हालातों की ताजा समीक्षा के बाद भद्रवाह में इंटरनेट सेवायें बहाल किये जाने की उम्मीद है।
किश्तवाड़ जिले (Kishtwar District) में भी ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट सेवायें बहाल कर दी गयी हैं। सार्वजनिक एनाउंसमेंट सिस्टम से लैस पुलिस वाहनों को भद्रवाह में चक्कर लगाते हुए, निवासियों को कर्फ्यू में ढील के बारे में जानकारी देते हुए और कानून व्यवस्था बनाये रखने में उनके सहयोग का अनुरोध करते हुए देखा गया। कर्फ्यू में ढील के ऐलान के साथ ही कस्बे में सामान्य गतिविधियां बहाल हो गयी।
दूध, ब्रेड और अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिये लोग घरों से बाहर निकले। भद्रवाह में पहले 15 जून को दो घंटे के लिये कर्फ्यू में ढील दी गयी थी, उसके बाद 16 जून को दो चरणों में पांच घंटे और 17 जून को चार घंटे की छूट दी गयी। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कस्बे में पुलिस और सुरक्षा बलों को भारी तादाद में तैनात किया गया है।